iPhone 8 में पीछे मौजूद हो सकता है टच आईडी सेंसर

iPhone 8 में पीछे मौजूद हो सकता है टच आईडी सेंसर
HIGHLIGHTS

नए लीक के अनुसार, टच सेंसर फ़ोन में पीछे की तरफ लोगो के नीचे मौजूद हो सकता है.

Samsung Galaxy S8 और S8+ के लॉन्च के बाद अब सभी की नज़रें अगली पीढ़ी के एप्पल आईफ़ोन्स पर टिकी हैं. अभी तक iPhone 8 के बारे में कई तरह के लीक्स सामने आये हैं, जिनमें iPhone 8 को लेकर कई तरह के दावे किए गए हैं. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

अब iPhone 8 के बारे में एक नया लीक सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि iPhone 8 में टच आईडी सेंसर पीछे की तरफ होगा. नए लीक के अनुसार, टच सेंसर फ़ोन में पीछे की तरफ लोगो के नीचे मौजूद हो सकता है. तो उम्मीद की जा सकती है कि, iPhone में भी Samsung Galaxy S8 और S8+ की तरह ही एज-टू-एज डिस्प्ले मौजूद होगी. 

अभी  iDropNews ने भी एक तस्वीर लीक की थी जिसमें एक काले रंग का फ़ोन दिखाया गया था जिसमें पीछे की तरफ लोगो के ठीक नीचे टच आईडी नज़र आ रही थी.

वैसे पहले सामने आये कई लीक्स में दावा किया गया है कि, iPhone 8 में सामने की तरफ डिस्प्ले के नीचे टच आईडी मौजूद होगी. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo