कंपनी अगले साल तक 4 इंच वाला आईफोन भी लॉन्च कर सकती है और यह आईफोन 6c के नाम से आ सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन आईफोन 7 लॉन्च कर सकती है. उम्मीद है कि यह नया आईफ़ोन साल 2016 में पेश किया जाएगा.
आपको बता दें कि यह दावा रिसर्च फर्म ट्रेंडफोर्स ने किया है. इसके साथ ही ट्रेंडफोर्स ने जानकारी दी है कि आईफ़ोन 7 वाटरप्रूफ होगा. साथ ही आईफ़ोन 7 में 3GB रैम भी मौजूद होगी. इसके साथ ही ट्रेंडफोर्स ने बताया है कि, एप्पल साल 2016 में 4 इंच स्क्रीन वाला आईफोन भी ला सकती है.
इसके अलावा ट्रेंडफोर्स ने एक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि, आईफोन के अगले हैंडसेट में 3GB रैम, 5.5 इंच की डिस्प्ले मौजूद हो सकती है. ट्रेंडफोर्स ने यह भी बताया है कि, कंपनी अगले साल तक 4 इंच वाला आईफोन भी लॉन्च कर सकती है और यह आईफोन 6c के नाम से आ सकता है. कई और रिपोर्ट्स में भी एप्पल के 4 इंच के आईफोन के लॉन्च होने का दावा किया गया है.
एप्पल आईफोन 6c में 5s जैसे फीचर्स होने का दावा किया जा रहा है. इसके साथ ही इसमें बेहतर फेसटाइम HD कैमरा, वाई फाई और ब्लूटूथ होने का दावा किया जा रहा है.
गौरतलब हो कि, KGI एनालिस्ट मिंग ची कुओ का भी दावा है कि एप्पल 2016 में आईफोन 6c लॉन्च कर सकता है.