आईफ़ोन 7 में 16GB/64GB/128GB की इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन मिलेंगे, वहीँ आईफ़ोन 7 प्लस में 32GB/128GB/256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है.
एप्पल जल्द ही बाज़ार में अपने नए फोंस आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस पेश कर सकती है. पिछले काफी समय से आईफ़ोन 7 के दोनों वर्जन को लेकर कई तरह के लीक्स सामने आये हैं. अब एक ताज़ी अफवाह में इन फोंस के स्पेक्स का खुलासा किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईफ़ोन 7 प्लस में 5.5-इंच डिस्प्ले मौजूद हो सकती है, साथ ही इसमें 3GB की रैम भी मौजूद हो सकती है. वहीँ जानकारी दी गई है कि आईफ़ोन 7 में 2GB की रैम मौजूद होगी.
इसके साथ ही आईफ़ोन 7 में 16GB/64GB/128GB की इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन मिलेंगे, वहीँ आईफ़ोन 7 प्लस में 32GB/128GB/256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. इसके साथ ही आईफ़ोन 7 में 21 मेगापिक्सल का कैमरा भी मौजूद हो सकता है. इसके साथ ही उम्मीद है कि आईफ़ोन 7 सीरीज USB टाइप-C सपोर्ट के साथ आ सकती है.