इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि यह 3100mAh की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा. अभी तक कंपनी को ओर से इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन आईफ़ोन 7 पेश कर सकती है. पिछले काफी समय से इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई खुलासे सामने आ चुके हैं. अब एक नए खुलासे में दावा किया गया है कि एप्पल आईफ़ोन 7 प्लस का टॉप मॉडल 256GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस हो सकता है. अभी तक एप्पल के किसी भी स्मार्टफ़ोन में 256GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद नहीं है. साल 2015 में पेश किए गए आईफ़ोन 6S और आईफ़ोन 6S प्लस में तीन स्टोरेज ऑप्शन 16GB, 64GB और 128GB में उपलब्ध हैं.
आपको बता दें कि, एप्पल आईफोन 7 प्लस में 256GB इंटरनल स्टोरेज होने के जानकारी चीन की वेबसाइट 'मायड्राइवर्स' ने दी है. 'मायड्राइवर्स' के अनुसार, आईफोन 7 प्लस का एक मॉडल 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा.
इसके साथ ही इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि यह 3100mAh की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा. अभी तक कंपनी को ओर से इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एप्पल अपने स्मार्टफोंस में से लाइटनिंग कनेक्टर को हटाने के बारे में विचार कर रही है. इसकी जगह USB टाइप-C पोर्ट को डिवाइस का हिस्सा बनाया जाएगा.
इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि, अन्य फ़ीचर में मल्टी-टच 3D टच, डुअल कैमरा सेंसर्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी शामिल हैं. डुअल कैमरा सेंसर्स और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर टेक्नोलॉजीज़ को लेकर पहले भी ऐसे ही दावे सामने आए हैं. एप्पल 3.5mm हेडफोन जैक को आईफोन से हटाने पर विचार कर रही है. इसकी जगह कंपनी नए ईयरफोन और एडप्टर पेश करेगी.