बता दें कि आईफ़ोन 6s प्लस में 2750mAh की बैटरी मौजूद है.
एप्पल आईफ़ोन 7 प्लस अभी हाल ही में स्टोर्स में सेल के लिए उपलब्ध हुआ है और iFixit ने इस फ़ोन का टियरडाउन वीडियो जारी कर दिया है. इस फ़ोन के टियरडाउन से कई तथ्य सामने आये हैं.
इससे पता चला है कि इस फ़ोन में 2900mAh की बैटरी मौजूद है, इससे पहले खबरें थी कि इस फ़ोन में 2675mAh की बैटरी मौजूद थी. बता दें कि आईफ़ोन 6s प्लस में 2750mAh की बैटरी मौजूद है. इस फोन में राइट साइड में मौजूद स्पीकर ग्रिल के पिछले एक स्पीकर मौजूद है. लेफ्ट साइड पर मौजूद स्पीकर ग्रिल सिर्फ डिज़ाइन को ठीक रखने के लिए दी गई है.
आईफ़ोन 7 पहला आईफ़ोन है जो ड्यूल-रियर कैमरे के साथ आता है. इस टियरडाउन से पता चला है कि इस फ़ोन में मौजूद दोनों रियर कैमरे अलग अलग सेंसर के साथ मौजूद हैं. दोनों ही कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं.