आईफ़ोन 7 हो सकता है वाटरप्रूफ, 32GB स्टोरेज से हो सकता है लैस
एप्पल आईफ़ोन 7 के साथ वायरलेस चार्जिंग को पेश कर सकती है.
आईफ़ोन 7 की एक नई तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है, इस तस्वीर के साथ ही आईफ़ोन 7 के बारे में एक ताज़ी जानकारी भी सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि, आईफ़ोन 7 में वायरलेस चार्जिंग और वाटर रेजिस्टेंस जैसे फीचर्स मौजूद होंगे. प्लेफुलड्रोइड के अनुसार, इस लीक हुई तस्वीर को ऑफिसियल फोक्सकॉन कांफ्रेंस के दौरान लिया गया है. इस लीक इमेज से पता चला है कि, आईफ़ोन 7 प्लस में ड्यूल-कैमरा सेटअप मौजूद होगा. आईफ़ोन 7 प्लस में ड्यूल कैमरा सेटअप होने की बात पहले भी कुछ लीक्स में सामने आई हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
एक वेबसाइट के अनुसार, आईफ़ोन 7 iOS 10 पर आधारित होगा, इसमें 3.5mm ऑडियो पोर्ट मौजूद नहीं होगा. WSJ ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि, आईफ़ोन 7 को एप्पल 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश करेगी. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, आईफ़ोन 7 के टॉप वर्जन में 256GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी. उम्मीद है कि ड्यूल-कैमरा सेटअप आईफ़ोन 7 प्लस में ही दिया जाएगा. उम्मीद है कि आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस में 3GB की रैम मौजूद होगी.
इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स बोल्ट सुप्रीम 4 कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट
इसे भी देखें: शाओमी इस साल एक महंगा फ़ोन लॉन्च कर सकती है, कीमत होगी 600 डॉलर