अभी हाल ही में इस स्मार्टफ़ोन को लेकर एक विडियो लीक हुआ है जिसमें इस स्मार्टफ़ोन के साथ एक दूसरे स्मार्टफ़ोन की तुलना करके दिखाया गया है. और अब एक नई खबर कह रही है कि इस स्मार्टफोन को 16 सितम्बर को लॉन्च किया जाएगा. सभी जानते हैं कि एप्पल अपने आईफोंस को सितम्बर में ही लॉन्च करता है. और इसी को देखते हुए यह सच लग रहा है.
एवान ब्लास ने अक ट्वीट करके इस बात की पुष्टि कर दी है कि इस स्मार्टफोन को सितम्बर में 16 तारीख को पेश किया जाएगा. यहाँ आप इस ट्वीट को देख सकते हैं.
https://twitter.com/evleaks/status/756941371416518656
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
एक नई खबर के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन में 3.5mm का हेडफ़ोन जैक होने वाला है. इस विडियो में आपको इस स्मार्टफ़ोन के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा. यहाँ आप इस विडियो को देख सकते है.
इस स्मार्टफ़ोन के बारे में पहले भी कई खबर आ चुकी हैं. और इन खबर के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन से 3.5mm का हेडफ़ोन जैक हटा दिया गया था. और अब इस विडियो से इस बात की पुष्टि हो गई है. इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल -कैमरा सेटअप रहेगा, वॉटरप्रूफ रहेगा तथा इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलेगी ऐसी कई सारी बातें सामने आई है. हाल ही में, एक वेबसाइट पे आईफोन 7 की और एक तस्वीर लीक हुई है जिसमें इसकी बैक दिखाई दे रही है.
इससे पहले एक वेबसाइट के अनुसार, आईफ़ोन 7 iOS 10 पर आधारित होगा, इसमें 3.5mm ऑडियो पोर्ट मौजूद नहीं होगा. WSJ ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि, आईफ़ोन 7 को एप्पल 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश करेगी. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, आईफ़ोन 7 के टॉप वर्जन में 256GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी. उम्मीद है कि ड्यूल-कैमरा सेटअप आईफ़ोन 7 प्लस में ही दिया जाएगा. उम्मीद है कि आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस में 3GB की रैम मौजूद होगी.
इसे भी देखें: CG slate gamified लर्निंग टैबलेट भारत में पेश, कीमत Rs. 8,499
इसे भी देखें: मिज़ू प्रो 7 स्मार्टफ़ोन की तस्वीर हुई लीक