मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी एप्पल जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन आईफ़ोन 7 लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है. फ़िलहाल कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है. अभी तक इस नए स्मार्टफ़ोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं और अब इस स्मार्टफ़ोन के बारे में एक नया खुलासा हुआ है.
आपको बता दें कि नए खुलासे में जानकारी दे गई है कि, एप्पल आईफोन 7 पूरी तरह से वॉटरप्रुफ होगा. एप्पल के नए पैटेंट के अनुसार आईफोन में सेल्फ हीलिंग एलास्टमर रबर का उपयोग किया जाएगा. जो कि फोन के बाहरी पोर्ट को डैमेज होने से बचाता है. बाहरी पोर्ट में ईयरफोन जैक और लाइटिंग पोर्ट भी शामिल हैं. आईफोन 7 में उपयोग होने वाली यह रबड़ स्मार्टफोन को पानी व धूल-मिट्टी से बचाती है.
जानकारी दे दें कि हाल ही में कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोंस को बाज़ार में पेश किया था. एप्पल के ये दोनों स्मार्टफोंस आईफ़ोन 6S और आईफ़ोन 6S प्लस भारत में भी उपलब्ध हो गए हैं. आईफोन 6S और आईफोन 6S प्लस दोनों ही फोन में लिक्विड डैमेज से सुरक्षा के लिए कोटिंग की गई है. आईफोन 6S और आईफोन 6S प्लस में ईफिक्सिट ईलास्टिक का उपयोग किया गया है जो कि इसे वाटरप्रुफ बनाता है. वहीं नया आईफोन में उपयोग होने वाली कोटिंग के बाद इस फोन को पानी में भी उपयोग किया जा सकता है.
इससे पहले सामने आए एक खुलासे में रिसर्च फर्म ट्रेंडफोर्स ने दावा किया था कि आईफ़ोन 7 वाटरप्रूफ होगा. साथ ही आईफ़ोन 7 में 3GB रैम भी मौजूद होगी. इसके साथ ही ट्रेंडफोर्स ने बताया है कि, एप्पल साल 2016 में 4 इंच स्क्रीन वाला आईफोन भी ला सकती है.
इसके अलावा ट्रेंडफोर्स ने एक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि, आईफोन के अगले हैंडसेट में 3GB रैम, 5.5 इंच की डिस्प्ले मौजूद हो सकती है. ट्रेंडफोर्स ने यह भी बताया है कि, कंपनी अगले साल तक 4 इंच वाला आईफोन भी लॉन्च कर सकती है और यह आईफोन 6c के नाम से आ सकता है. कई और रिपोर्ट्स में भी एप्पल के 4 इंच के आईफोन के लॉन्च होने का दावा किया गया है.
एप्पल आईफोन 6c में 5s जैसे फीचर्स होने का दावा किया जा रहा है. इसके साथ ही इसमें बेहतर फेसटाइम HD कैमरा, वाई फाई और ब्लूटूथ होने का दावा किया जा रहा है.
गौरतलब हो कि, KGI एनालिस्ट मिंग ची कुओ का भी दावा है कि एप्पल 2016 में आईफोन 6c लॉन्च कर सकता है.