नए आईफ़ोन में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी. यह नया स्टोरेज ऑप्शन दोनों आईफोंस (आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस) में मिलेगा.
अगर हाल ही में सामने आई कुछ रिपोर्ट्स की माने तो एप्पल अपने नेक्स्ट जनरेशन फोंस में बहुत ही शानदार फीचर्स देने जा रहा है. अब रिसर्च फर्म ट्रेंडफोर्स की एक रिपोर्ट में जानकारी दी है कि एप्पल ने यह फैसला कर लिए है कि वह अपने नेक्स्ट जनरेशन आईफोंस में कौन-से फीचर्स देने वाली है. नए आईफ़ोन में 3GB की रैम, 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी.
हालाँकि फर्म ट्रेंडफोर्स की इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि नए आईफ़ोन में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी. यह नया स्टोरेज ऑप्शन दोनों आईफोंस (आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस) में मिलेगा. हालाँकि रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इससे कम स्टोरेज ऑप्शन के बारे में अभी तक एप्पल ने फैसला नहीं किया है.
वैसे अब तक सामने आये कुछ लीक्स के अनुसार, नए आईफ़ोन के स्टैंडर वर्जन में 32GB की स्टोरेज मौजूद होगी, उम्मीद है कि एप्पल 16GB स्टोरेज वर्जन को बंद करने जा रही है.