digit zero1 awards

US में iPhone 6 Plus यूज़र्स को बैटरी बदलने के लिए मार्च तक करना होगा इंतज़ार

US में iPhone 6 Plus यूज़र्स को बैटरी बदलने के लिए मार्च तक करना होगा इंतज़ार
HIGHLIGHTS

जब से एप्पल ने पुराने iPhones की बैटरी बदलने पर डिस्काउंट की घोषणा की है तब से इसकी बढ़ती डिमांड के चलते iPhone 6 Plus की बैटरियों की सप्लाई में कमी देखी जा रही है.

हालाँकि, एप्पल ने भारत में भी पुराने iPhone की बैटरियाँ Rs 2,000 में बदलने का वादा किया था, लेकिन यह एक लम्बा इंतज़ार बना हुआ है. iPhone 6 Plus यूज़र्स को बैटरी बदलने के लिए मार्च तक इंतज़ार करना पड़ सकता है. अप्रैल की शुरुआत में बैटरियाँ स्टॉक में आने की उम्मीद है.  

बैटरी बदलने के डिस्काउंट की घोषणा के बाद बैटयियों की डिमांड बड़ गई है. MacRumours की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल स्टोर्स और औथोराइज्ड सर्विस सेंटर्स के लिए वितरित एक इंटरनल डॉक्यूमेंट से अनुमानित समय का अनुमान लगाया गया है. iPhone 6 की बैटरी बदलने में दो हफ़्तों का समय लग सकता है, वहीं iPhone 6 Plus की बैटरी मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में उपलब्ध होंगी. iPhone 7, iPhone 7 Plus और iPhone SE के लिए बैटरियाँ बिना किसी देरी के उपलब्ध होंगी. 

हालाँकि, MacRumours ने बताया कि यह निर्धारित समय केवल US के लिए है, भारत के लिए यह समय अलग हो सकता है. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo