iPhone SE इवेंट: भारत के एप्पल फैंस ऐसे देख सकते हैं लाइव इवेंट

Updated on 21-Mar-2016
HIGHLIGHTS

एप्पल का अगला इवेंट सोमवार यानी आज करने जा रहा है. अभी एप्पल की ओर से कुछ नहीं कहा गया है कि इस इवेंट में वो क्या लॉन्च करने वाला है लेकिन कुछ अफवाहों के माध्यम से कहा जा रहा है कि इस इवेंट में एप्पल अपना नया 4-इंच वाला आईफ़ोन, आईफ़ोन SE लॉन्च करने वाला है.

एप्पल का अगला इवेंट सोमवार यानी आज करने जा रहा है. अभी एप्पल की ओर से कुछ नहीं कहा गया है कि इस इवेंट में वो क्या लॉन्च करने वाला है लेकिन कुछ अफवाहों के माध्यम से कहा जा रहा है कि इस इवेंट में एप्पल अपना नया 4-इंच वाला आईफ़ोन, आईफ़ोन SE लॉन्च करने वाला है इसके साथ ही कहा जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी एक छोटा आईपैड प्रो टैबलेट भी इस इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा एप्पल कई अन्य प्रोडक्ट्स की भी घोषणा कर सकता है.

एप्पल 21 मार्च को यानी आज अपना एक इवेंट 10AM से करने वाली है. और भारत के फैंस इस इवेंट को लाइव रात 10 बजकर 30 मिनट से देख सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके फ़ोन को आईओएस आधारित होना होगा साथ ही इसका वर्ज़न भी 7.0 होना चाहिए या आप सफारी के साथ मैक 6.0.5 या उससे ऊपर वाला ओएस इस्तेमाल करके भी इस इवेंट को देख सकते हैं.

इसे भी देखें: 21 मार्च को एप्पल का नया आईफ़ोन होगा लॉन्च

इसे भी देखें: एप्पल आईफ़ोन 7 का डिज़ाइन होगा कुछ नया

इसके साथ ही पीसी इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए आपके पीसी को विंडोज 10 पर चलना चाहिए. इसके अलावा इसमें माइक्रोसॉफ्ट का एज ब्राउज़र भी होना चाहिए तभी आप इस इवेंट को देख सकते हैं. जानकारी के अनुसार कंपनी इस इवेंट में 4-इंच स्क्रीन वाला आईफोन एसई और 9.7-इंच वाला आईपैड प्रो लॉन्च कर सकती है. हालाँकि कंपनी की ओर से अभी इसके लिए कोई घोषणा नहीं की गई है कि वह इस इवेंट में क्या लॉन्च करने वाली है. 

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5: First Impression Video

कुछ अन्य लीक की बात करें तो उनके अनुसार आईफोन SE में 1,642mAh की बैटरी होगी. यह फोन 16GB और 64GB स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध होगा. आईफोन SE का डिजाइन आईफोन 5S और आईफोन 6S से मिलता-जुलता हो सकता है. इसके अलावा फोन में एप्पल के A9 प्रोसेसर के साथ M9 मोशन को-प्रोसेसर का उपयोग हो सकता है. इसमें 12-मेगापिक्सल रियर कैमरा हो सकता है. जिसमें लाइव फोटो सेंसर भी उपलब्ध हो सकता है.

इसे भी देखें: पैनासोनिक T50 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 4.5-इंच की डिस्प्ले से लैस, कीमत Rs. 4,990

इसे भी देखें: शाओमी रेडमी नोट 3 स्मार्टफ़ोन की दूसरी सेल होगी 16 मार्च को

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :