iPhone 17 Air Latest Leaks: लॉन्च डेट, प्राइस, डिजाइन, कैमरा और अन्य सभी लेटेस्ट डिटेल्स

iPhone 17 Air Latest Leaks: लॉन्च डेट, प्राइस, डिजाइन, कैमरा और अन्य सभी लेटेस्ट डिटेल्स

Apple इस साल अपने अपकमिंग लाइनअप में एक नया मॉडल iPhone 17 Air पेश कर सकता है। उम्मीद है कि यह डिवाइस केवल 5.5mm से 6mm की मोटाई के साथ अब तक का सबसे पतला आईफोन होगा। इस मोटाई में कैमरा बम्प शामिल नहीं है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें एक सिंगल-लेंस रियर कैमरा और Apple का अपना 5G मोडेम मिलेगा। कीमत के मामले में इसे iPhone 17 और iPhone 17 Pro के बीच में रखा जाएगा, इसलिए उम्मीद है कि iPhone 17 Air में टॉप-टायर स्पेसिफिकेशन्स से ज्यादा डिजाइन पर फोकस किया जा सकता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

iPhone 17 Air डिजाइन लीक्स, कलर्स

MacRumors के मुताबिक, ऐसी अफवाह है कि एप्पल अपने आईफोन 17 एयर में ड्यूरेबिलिटी को बनाए रखते हुए इसे अल्ट्रा-थिन रखने के लिए टाइटेनियम-एलुमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल कर सकता है। रिपोर्ट्स से यह सुझाव मिल रहा है कि यह iPhone 16 Pro से लगभग 2-3mm ज्यादा पतला होगा, जो इसे अब तक का सबसे पतला आईफोन बनाएगा। बैक पर इसके कैमरा बम्प को संभावित तौर पर एक हॉरिजॉन्टल बार में रखा जीएगा, जिसमें एक सिंगल कैमरा के साथ एक माइक्रोफोन और LED फ्लैश हो सकती है।

आईफोन 17 एयर कई कलर ऑप्शंस जैसे व्हाइट, ब्लैक, पिंक और ब्लू में आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट फैंस की तो निकल पड़ी! Jio ने कर दिया फ्री में IPL देखने का जुगाड़, देखें नए नवेले प्लान की डिटेल्स

iPhone 17 Air के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

आईफोन 17 एयर में एक 6.6-इंच की ओलेड डिस्प्ले दी जा सकती है जो 120Hz प्रोमोशन रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकती है। इसमें एक एडवांस्ड डिस्प्ले मटीरियल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है जिसे स्क्रैच से और गिरने पर पिछली जनरेशंस से बेहतर सुरक्षा के लिए बनाया गया है।

एप्पल अपने आईफोन 17 एयर को अपनी अगली जनरेशन की A19 चिप से लैस करेगा। यह एप्पल के इन-हाउस 5G मोडेम के साथ आने वाले भी पहले डिवाइसेज में से एक होगा, जो सब-6GHz 5G स्पीड्स को सपोर्ट करता है लेकिन इसमें mmWave टेक्नोलॉजी की कमी है।

iPhone 17 Air का कैमरा

Apple के कई कैमरों के साथ आने वाले प्रो मॉडल्स के विपरीत, आईफोन 17 एयर एक सिंगल 48MP रियर कैमरा के साथ आने की उम्मीद है। इसमें संभावित तौर पर iPhone 16 वाला सेंसर इस्तेमाल किया जाएगा, जो हाई-क्वालिटी की तस्वीरें लेगा। जबकि इसमें टेलीफ़ोटो और अल्ट्रावाइड क्षमताओं की कमी होगी। इसका फ्रन्ट कैमरा एक 24MP सेंसर होने की अफवाह है, जो पिछले मॉडल्स पर एक अपग्रेड है।

यह भी पढ़ें: India vs Pakistan मैच देखने का है प्लान? जान लीजिए JioHotstar सब्स्क्रिप्शन प्लांस की कीमत, डाउनलोड प्रोसेस और Free में देखने की तरकीब

iPhone 17 Air की भारत में कीमत, लॉन्च डेट (संभावित)

एप्पल द्वारा आईफोन 17 एयर की कीमत स्टैंडर्ड आईफोन 17 और आईफोन 17 प्रो के बीच रखने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स से यह सुझाव मिल रहा है कि इसकी कीमत $899 (भारत में 89,900 रुपए) से शुरू हो सकती है। इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ 11 से 13 सितंबर के बीच होने की संभावना है।

क्या इसे iPhone 17 Air कहा जाएगा?

एप्पल ने अब तक इस अपकमिंग स्मार्टफोन के नाम की पुष्टि नहीं की है, और लीक्स में इसे “iPhone 17 Slim” भी कहा गया है।” हालांकि, iPads और MacBooks में “Air” ब्रांडिंग के साथ Apple का इतिहास देखते हुए iPhone 17 Air एक संभावित विकल्प लगता है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo