iPhone 16 खरीदने वालों की लग गई लॉटरी, स्मार्टफोन हुआ बेहद सस्ता, ये 4 खासियतें हैं फोन की सबसे बड़ी खूबी

iPhone 16 खरीदने वालों की लग गई लॉटरी, स्मार्टफोन हुआ बेहद सस्ता, ये 4 खासियतें हैं फोन की सबसे बड़ी खूबी
HIGHLIGHTS

अभी इस प्रीमियम डिवाइस को एक बेहद आकर्षक कीमत पर ऑफर किया जा रहा है।

आईफोन 16 स्मार्टफोन एक 6.1-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आता है।

यह Apple Intelligence के जरिए कई सारे अड्वान्स फीचर्स लेकर आया है।

Apple iPhone 16 को ‘It’s Glowtime इवेंट के दौरान 9 सितंबर, 2024 को लॉन्च किया गया था, जो कि अब अमेज़न इंडिया पर बहुत ही बड़े डिस्काउंट के साथ 55000 रुपए के अंदर की कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। शुरुआत में यह फोन 128GB वेरिएंट के लिए 79,900 रुपए में और 256GB मॉडल के लिए 89,900 रुपए में लॉन्च हुआ था। इसके अलावा 512GB स्टोरेज वर्जन 1,09,000 रुपए में आया था।

अभी इस प्रीमियम डिवाइस को एक बेहद आकर्षक कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर के जरिए इसके 128GB वेरिएंट को 54,300 रुपए की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है, जो इसे ग्राहकों के लिए एक अनोखी डील बनाता है।

iPhone 16 हुआ बेहद सस्ता

आईफोन 16 (128GB) अमेज़न पर आमतौर पर 79,900 रुपए में मिलता है। अभी 3% डिस्काउंट इसकी कीमत को घटाकर 77,400 रुपए पर ले आया है। इसके अलावा, अपना iPhone 14 Pro Max (512GB) अच्छी कंडीशन में एक्सचेंज करके ग्राहक 18,100 रुपए तक की बचत भी कर सकते हैं, जिससे प्रभावी कीमत घटकर 59,300 रुपए हो जाएगी। इतना ही नहीं, Amazon Pay ICICI, SBI और कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 5000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट का भी फायदा उठा सकते हैं, जिससे आईफोन 16 का फाइनल प्राइस घटकर केवल 54,300 रुपए रह जाएगा।

यह भी पढ़ें: Nothing का एक और ट्रांसपेरेंट फोन इंडिया में लेने वाला है एंट्री, देखें लीक, भारत में कीमत और अन्य जरूरी जानकारी

iPhone 16 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

डिस्प्ले: आईफोन 16 स्मार्टफोन एक 6.1-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 2556 x 1179 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन देती है। इसमें IP68 रेटिंग मिलती है जो पानी के छींटों और धूल से डिवाइस को सुरक्षित रखती है।

परफॉर्मेंस: यह डिवाइस A18 बायोनिक चिप से लैस है जो एप्पल इंटेलिजेंस परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। यह मशीन लर्निंग टास्क्स को A16 से दोगुना तक तेजी से परफॉर्म कर सकता है। इसका 6-कोर CPU पिछली जनरेशन पर 30% परफॉर्मेंस बूस्ट देता है।

कैमरा: ऑप्टिक्स के लिए आईफोन 16 एक 48MP फ्यूशन कैमरा से लैस है, जो 2x टेलीफ़ोटो लेंस, और 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ आता है। इसमें सेल्फ़ी के लिए 12MP ट्रूडेप्थ फ्रन्ट कैमरा है।

एप्पल इंटेलिजेंस: आईफोन 16 स्मार्टफोन iOS 18 पर काम करता है, जिसके साथ यह Apple Intelligence के जरिए कई सारे अड्वान्स फीचर्स लेकर आया है, जो एक फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट के तौर पर उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 सिनेमाघरों में रिलीज, कहाँ से और कैसे बुक करें टिकट? जानें चुटकियों में बुक करने का तरीका

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo