15000 रुपये सस्ता हुआ iPhone का ये वाला मॉडल, मत करो फेस्टिव सेल का इंतज़ार अभी लग जाओ लाइन में?

Updated on 02-Apr-2025
HIGHLIGHTS

iPhone 16 Pro को इस समय 15000 रुपये के प्राइस कट के साथ ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।

इस फोन पर डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर और एक्सचेंज का लाभ भी लिया जा सकता है।

अगर आप iPhone के नए मॉडल को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो जल्दी करें!

Apple Fans के लिए एक बेहतरीन खबर लेकर हम फिर से हाजिर हैं। असल में आपको इस समय iPhone 16 Pro को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका मिल रहा है। असल में अगर आप Vijay Sales ऑनलाइन या ऑफलाइन iPhone 16 Pro को खरीदने जा रहे हैं तो आपको 15000 रुपये के आसपास की बचत हो सकती है। ऐसा करके यह फोन आपके लिए किफायती हो सकता है। इस प्राइस कट के अलावा आपको बेहतरीन बैंक ऑफर भी मिल रहा है। इस समय iPhone 16 Pro को खरीदकर आप बड़ी बचत कर सकते हैं। इस समय Apple के इस प्रीमियम फोन को खरीदने का आपको बेहतरीन और सुनहरा मैला मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: दीवार में तोड़फोड़ और ड्रिलिंग की टेंशन खत्म! घर ले आयें ये कमाल के पोर्टेबल एसी, शिमला जैसा हो जाएगा माहौल

iPhone 16 Pro का Vijay Sales पर प्राइस कट

iPhone 16 Pro के 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 1,19,900 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। यह इस फोन का नॉर्मल प्राइस है। हालांकि, आप इस समय Vijay Sales पर फोन को 1,09,500 रुपये के आसपास की कीमत में खरीद सकते हैं, इसका मतलब है कि फोन पर आपको डायरेक्ट ही 10,400 रुपये के आसपास का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, फोन की कीमत को बैंक ऑफर और अन्य डिस्काउंट के साथ और कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि इसपर आपको बेहतरीन बैंक ऑफर किन बैंक की ओर से मिल रहा है।

HDFC Bank वालों की निकल पड़ी

अगर आप HDFC Bank Debit या Credit Card को इस्तेमाल करते हैं और लेनदेन EMI की ओर से करते हैं तो आपको 4500 रुपये के आसपास की एक्स्ट्रा बचत हो सकती है। इस ऑफर का लाभ लेकर आप iPhone 16 Pro को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर के बाद आप फोन को 1,05,000 रुपये में खरीद सकते हैं।

अन्य बैंक वालों को भी होगा फायदा

हालांकि, केवल HDFC Bank ही नहीं, अन्य कई बैंकों वालों को भी लाभ मिल रहा है, अगर आपके पास ICICI, Axis या Kotak Bank Credit Card है तो आप लगभग लगभग 3000 रुपये के आसपास की बचत कर सकते हैं, इस बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप iPhone 16 Pro को केवल और केवल 1,06,500 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं।

iPhone 16 Pro के स्पेक्स और फीचर

iPhone 16 Pro को कंपनी ने 6.3-इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz ProMotion तकनीकी से लैस है। इसके अलावा इस फोन में आपको A18 Pro चिप मिलता है। फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है। फोन में आपको एक 48MP का Fusion कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में आपको 48MP का ही अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है और फोन में आपको एक 12MP का टेलीफोटो लेंस भी दिया जा रहा है। फोन में आपको एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। इस फोन में आपको यक एक्शन बटन भी मिलता है जिसकी मदद से आप कैमरा कंट्रोल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भयंकर डिस्काउंट में मिल रहे ये 1.5 टन के 5 धांसू एसी, गर्मियों में शिमला जैसी सर्दी के लिए अभी चेक करें ये सुनहरी डील

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :