भूल जाएंगे सारे महंगे Android Phone, इतना सस्ता मिल रहा Apple का सबसे नया iPhone 16 Pro, डिस्काउंट देखकर हिल न जाओ तो कहना
iPhone 16 Pro इस समय बैंक ऑफर्स के साथ 8100 रुपए के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।
यह अडवांस्ड AI क्षमताओं के लिए A18 Pro चिपसेट और 16-कोर न्यूरल इंजन से लैस आता है।
ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर इंस्टेंट डिस्काउंट्स के साथ और भी ज्यादा बचत कर सकते हैं।
एप्पल का लेटेस्ट iPhone 16 Pro इस समय बैंक ऑफर्स के साथ 8100 रुपए के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इस साल सितंबर में लॉन्च हुआ आईफोन 16 प्रो अडवांस्ड क्षमताओं के साथ आता है जिनमें बेहद प्रत्याशित एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स भी शामिल हैं। AI के अलावा एप्पल ने इस फोन में नए चिपसेट और एन्हांस्ड कैमरा क्षमताओं के साथ कुछ डिजाइन बदलाव भी पेश किए हैं।
जो लोग इस बारे में नहीं जानते उनके लिए बता दें कि iPhone 16 Pro भारतीय बाजार में 1,19,900 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ था और अब यह भारत में और भी कम कीमत पर उपलब्ध है। आइए आपको आईफोन 16 प्रो की इस डील के बारे में सबकुछ डिटेल में बताते हैं।
iPhone 16 Pro की कीमत और डिस्काउंट
Vijay Sales ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आईफोन 16 प्रो की कीमत वर्तमान में 128GB वेरिएंट के लिए 1,16,300 रुपए लिस्टेड है। इसके अलावा जिन ग्राहकों के पास HDFC या RBL बैंक कार्ड्स हैं वे 4500 रुपए का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। वहीं अगर आपके पास ICICI, SBI या कोटक महिंद्रा बैंक कार्ड है, तो आप इस डिवाइस पर 4000 रुपए का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक अपने बैंकों के अनुसार नो-कॉस्ट EMI ऑप्शंस का भी लाभ उठा सकते हैं।
अगर आपके पास अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड है, तो विजय सेल्स लिस्टिंग के अनुसार आपको इस डिवाइस पर 7500 रुपए तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है। इसके अलावा, ग्राहक अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करके भी इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं। हालांकि, प्लेटफॉर्म आपके पुराने स्मार्टफोन के मॉडल और कंडीशन के आधार पर एक्सचेंज वैल्यू ऑफर करेगा।
iPhone 16 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
आईफोन 16 प्रो में 6.3-इंच का सुपर रेटिना XDR पैनल है जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और यह ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले है। यह अडवांस्ड AI क्षमताओं के लिए A18 Pro चिपसेट और 16-कोर न्यूरल इंजन से लैस आता है। साथ ही कंपनी ने इसमें गेमिंग के लिए हार्डवेयर-एक्सेलरेटेड रे ट्रेसिंग भी ऑफर करता है। वर्तमान में यह iOS 18.2 पर चलता है और इसमें कई सारे एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स भी हैं।
कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में क्वाड-पिक्सल सेंसर्स के साथ एक 48MP फ़्यूजन कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और एक 12MP 5x टेलीफ़ोटो लेंस मिलता है। दिलचस्पी की बात यह है कि यह डिवाइस कैमरा कंट्रोल बटन भी ऑफर करता है जो एक विजुअल गाइड के तौर पर आपकी मदद कर सकता है और आपके आसपास से संबंधित सवालों के जवाब दे सकता है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile