iPhone 16 Pro पर मिल रहा इतना डिस्काउंट, फैंस करने लगे बल्ले बल्ले, खरीदने से पहले देख डालें 3 दमदार फीचर

Updated on 17-Mar-2025
HIGHLIGHTS

iPhone 16 Pro स्मार्टफोन पर इस समय बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

अगर आप iOS पर स्विच कर रहे हैं तो आपके पास सस्ते में एक प्रीमियम फोन खरीदने का मौका है।

आइए जानते है कि आपको iPhone 16 Pro किस प्राइस में मिल रहा है।

अगर आप किसी iPhone को खरीदना चाहते हैं तो क्यों न इस समय iPhone 16 Pro को ही खरीद लिया जाए। इस समय इस फोन पर आपको धमाका ऑफर दिया जा रहा है। आप iPhone 16 Pro को अगर खरीदने की योजना पहले ही बना चुके हैं लेकिन इसके ज्यादा प्राइस के कारण आप इसे नहीं खरीद पाएं हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है। असल में, iPhone 16 Pro को इस समय आप Vijay Sales में दमदार ऑफर और डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। असल में, फोन पर आपको 10,400 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के साथ फोन को Amazon से भी सस्ते में खरीदा जा सकता है।

असल में, Amazon India पर इस फोन का शुरुआती प्राइस 1,12,900 रुपये है लेकिन आप इसे डिस्काउंट के बाद 1,09,900 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, Vijay Sales में यह फोन आपको 1,09,500 रुपये में खरीदने के लिए मिल रहा है, इसका मतलब है कि आपको लगभग लगभग 400 रुपये के आसपास की बचत हो रही है।

यह भी पढ़ें: फिर से ‘बनराकस’ करेगा बवाल, Panchayat Season 4 Release को लेकर ‘सचिव जी’ ने किया बड़ा खुलासा? पंचायत 4 की नई डिटेल्स देख लो

आइए पूरी डील पर नजर डालते हैं!

iPhone 16 Pro पर आपने देखा है कि कितना डिस्काउंट Amazon India पर मिल रहा है। इसके अलावा कितना डिस्काउंट आपको Vijay Sales में मिल रहा है। हालांकि, इतना पर ही यह डिस्काउंट और ऑफर खत्म नहीं होते हैं। अगर आपके पास कुछ चुनिंदा बैंक जैसे ICICI Bank, SBI Bank या Kotak Bank Credit Card हैं तो आपको 3000 रुपये का डिस्काउंट अलग से मिल सकता है। हालांकि अगर आपके पास OneCard है तो आपको 4000 रुपये की बचत हो सकती है। इसके अलावा अगर आप HDFC Bank या RBL Bank कार्ड धारक हैं तो आपको 4500 रुपये के आसपास की बचत हो सकती है। ऐसा करके आप iPhone 16 Pro को 1,05,000 रुपये के आसपास की कीमत में खरीद सकते हैं। इस प्राइस में यह फोन आपके लिए एक बेस्ट डील हो सकती है।

iPhone 16 Pro के टॉप 3 फीचर

अगर आप iPhone 16 Pro को खरीदने का मन बना रहा है तो आपको इसे खरीदने से पहले iPhone के इस लेटेस्ट मॉडल के टॉप 3 फीचर आदि देख लेने चाहिए। हम यहाँ इनके बारे में आपको विस्तार से बताने वाले हैं।

iPhone 16 Pro में आपको एक 6.3-इंच की डिस्प्ले मिलती है, यह एक बड़ी डिस्प्ले है इसी कारण यह फोन भी आपके लिए बेहतरीन गेमिंग, स्ट्रीमिंग और ब्राउज़िंग के लिए बेस्ट चॉइस हो जाता है। इस डिस्प्ले पर आपको 120Hz ProMotion और Always On फीचर भी मिलता है।

iPhone 16 Pro में ग्राहकों को एप्पल का लेटेस्ट A18 Pro Bionic चिपसेट मिलता है। इस प्रोसेसर को कंपनी ने 3nm प्रोसेस पर निर्मित किया है। इसके अलावा इसका 6 कोर GPU पिछले प्रोसेसर के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा तेजी से काम करता है। इस कारण भी यह अभी तक का सबसे फास्ट iPhone बन जाता है। इसमें आपको अभी तक का सबसे ताकतवर प्रोसेसर मिलता है।

iPhone 16 Pro में एक दमदार कैमरा सेटअप भी मिलता है, फोन में एक 48MP का मेन कैमरा दिया जा रहा है, फोन में एक 48MP का अन्य अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलता है। कैमरा के मामले में भी यह फोन एक दमदार फोन है।

यह भी पढ़ें: YouTube पर फ्री में देख डालें ये 5 हिंदी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में-सीरीज, 5वी वाली का तो अलग ही फैनबेस!

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :