Amazon-Flipkart छोड़िए, यहाँ मिल रहा iPhone 16 Pro पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट, डील देख खरीदने टूट पड़ी भीड़!

Updated on 09-Jan-2025
HIGHLIGHTS

Vijay Sales पर iPhone 16 Pro की कीमत में बैंक ऑफर्स के कारण काफी गिरावट आई है।

यह एप्पल फैंस के लिए लेटेस्ट आईफोन को ज्यादा किफायती कीमत पर खरीदने के लिए एक बढ़िया मौका है।

इस ऑफर का फायदा उठाना आसान है और इसमें खास बैंक डिस्काउंट्स शामिल हैं।

एक iPhone रखने को अक्सर प्रीमियम टेक और स्टाइल के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है, लेकिन इसकी भारी कीमत काफी लोगों के लिए इसे खरीदना मुश्किल बना सकती है। हालांकि, आज हम उन लोगों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं जो लेटेस्ट iPhone 16 Pro खरीदने की सोच रहे हैं। Vijay Sales पर इसकी कीमत में बैंक ऑफर्स के कारण काफी गिरावट आई है। यह डील बिना जेब पर भारी पड़े इस फ्लैगशिप को और ज्यादा पहुँच योग्य बनाती है।

यह एप्पल फैंस के लिए लेटेस्ट आईफोन को ज्यादा किफायती कीमत पर खरीदने के लिए एक बढ़िया मौका है। इस ऑफर का फायदा उठाना आसान है और इसमें खास बैंक डिस्काउंट्स शामिल हैं। आइए देखते हैं कि यह डील कैसे काम करती है।

iPhone 16 Pro पर तगड़ी डील

आईफोन 16 प्रो भारत में 1,19,900 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था। वर्तमान में विजय सेल्स इसे 1,06,900 रुपए की डिस्काउंट की कीमत में सेल कर रहा है। अब, आइए बैंक ऑफर्स के बारे में बात करते हैं। यहाँ आप ICICI बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड नो कॉस्ट EMI, SBI बैंक क्रेडिट कार्ड नो कॉस्ट EMI और कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड नो कॉस्ट EMI पर फ्लैट 3000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक 6 महीने या उससे ज्यादा के लिए HDFC बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड EMI पर फ्लैट 4500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Aashram Season 4 on OTT: किस जगह लगेगा Baba Nirala का दरबार, कब आने वाली है Bobby Deol की आश्रम 4 ऑनलाइन?

ध्यान दें कि यह डील कुछ ही देर में खत्म होने वाली है, तो कहीं ऑफर हाथ से न निकल जाए इसलिए इसका फायदा उठाने के लिए आपको जल्दी फैसला लेना होगा।

iPhone 16 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

आईफोन 16 प्रो एक 6.3-इंच डिस्प्ले के साथ आता है जो डॉल्बी विज़न और 120Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह एक ग्रेड 5 टाइटेनियम फ्रेम से लैस है और चार कलर ऑप्शंस: ब्लैक टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, नैचुरल टाइटेनियम और व्हाइट टाइटेनियम में आता है।

यह प्रीमियम स्मार्टफोन एप्पल के 3nm A18 प्रो चिपसेट से लैस है। iPhone 16 Pro को एक 3367mAh की बैटरी पॉवर देती है, जो 24 घंटों की बैटरी लाइफ का वादा करती है। फोटोग्राफी के लिए आईफोन 16 प्रो में 48MP मेन कैमरा, 48MP अल्ट्रावाइड लेंस और 5x तक ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 12MP टेलीफ़ोटो सेंसर मिलता है। सेल्फ़ी लेने के लिए फोन में एक 12MP का फ्रन्ट कैमरा भी है।

यह भी पढ़ें: 6550mAh तक बैटरी, IP69 रेटिंग और इस नए फीचर के साथ Poco X7 सीरीज हुई लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :