भूल जाएंगे बढ़िया से बढ़िया डील, जब इतना सस्ता मिल जाएगा iPhone 16 Pro, यहाँ लगी पड़ी है खरीदने वालों की भीड़, आप भी लग लो लाइन में
Flipkart पर आपको iPhone 16 Pro पर धमाकेदार एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
हालांकि, iPhone 16 Pro पर आपको कई तगड़े बैंक ऑफर और अन्य ऑफर भी मिल रहे हैं।
iPhone 16 Pro स्मार्टफोन में एक 48MP का मेन कैमरा, 12MP का Periscope Lens और 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है।
एप्पल ने सितंबर में iPhone 16 सीरीज़ लॉन्च की थी, जिसमें चार मॉडल्स कंपनी की ओर से पेश किए गए थे, यह फोन iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के तौर पर लॉन्च हुए थे। iPhone 16 Pro की शुरूआत Rs 1,19,900 की कीमत से हुई थी। हालांकि, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि यह प्राइस iPhone के 128GB वेरिएंट का है, इस समय इतना महंगा ये फोन आपको Rs 80,500 में खरीदने के लिए मिल रहा है। अब ऐसी डील में अगर आपने इस फोन को नहीं खरीदा यह ऑफर आपको फिर से कभी नहीं मिलने वाला है।
इतना सस्ता कैसे मिलेगा iPhone 16 Pro?
अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर 1 लाख 20 रुपये की कीमत में आने वाला फोन आपको 80 हजार में कैसे मिल सकता है। आइए जानते है कि यह डील आपको कैसे मिलने वाली है। Flipkart कुछ बेहतरीन डिस्काउंट्स दे रहा है। तो, अगर आप एक नया हाई-एंड iPhone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह सही समय है। ध्यान दें कि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपके पास एक अच्छे कंडीशन वाला पुराना स्मार्टफोन होना चाहिए जिसे आप एक्सचेंज ऑफर में दे सकें। अगर आपके पास एक बेहतरीन कंडीशन वाला पुराना फोन है तो आपको इस डील का लाभ उठा लेना चाहिए, नहीं तो अभी आपके लिए यह जानकारी किसी काम की नहीं है।
iPhone 16 Pro पर डिस्काउंट और ऑफर
जैसा कि मैंने ऊपर बताया, iPhone 16 Pro लॉन्च के समय Rs 1,19,900 में लॉन्च किया गया था, इस समय भी इस फोन का लिस्टिंग प्राइस फ्लिपकार्ट पर यही है। अब, Flipkart ने इस स्मार्टफोन पर ₹38,150 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया है। हालांकि, इसके लिए जैसे कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि एक अच्छी कंडीशन वाला पुराना फोन होना चाहिए। इस पुराने फोन को एक्सचेंज करके आप नए फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। अगर आपको फुल एक्सचेंज मिल जाए तो आप Phone 16 Pro को केवल और केवल Rs 81,750 में खरीद सकते हैं। इसके साथ-साथ कुछ बैंक ऑफर्स का भी आप लाभ उठा सकते हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं:
- HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 12 महीने की EMI करवाने पर आपको 1000 रुपये के आसपास का डिस्काउंट मिल सकता है।
- HDFC बैंक पिक्सल क्रेडिट कार्ड के द्वारा 12 महीने की EMI करवाने पर आपको ₹1,500 तक का डिस्काउंट दिया जा सकता है।
- Federal बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन से लेनदेन करने पर आपको ₹1,250 तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
अगर आपको दोनों ही डिस्काउंट मिल जाते हैं तो इन दोनों को जोड़ दिया जाए तो इसके बाद आप iPhone 16 Pro को केवल और केवल Rs 80,250 में खरीद सकते हैं।
iPhone 16 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर
iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले है, जो HDR10, Dolby Vision और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इस फोन में एप्पल की ओर से A18 Pro चिप रखा गया है, साथ ही साथ इसमें 8GB RAM और 1TB तक की स्टोरेज भी आपको दी जा रही है। यह iOS 18 पर काम करता है और इसमें Apple Intelligence भी है। फोन में 48MP का मेन कैमरा, 12MP का पेरिस्कोप लेंस और 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस है। इसके अलावा इसमें 3582mAh की बैटरी है जो 25-वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile