नए साल से पहले ही सस्ते में खरीद लें नया नवेला iPhone 16 Pro, New Year Sale में मिल रहा कौड़ियों के दाम?
iPhone 16 Pro स्मार्टफोन की असल कीमत 1,02,500 रुपये के आसपास है। हालांकि, इस समय आपको यह फोन 16000 रुपये सस्ते में मिल रहा है।
iPhone 16 Pro को इस समय Vijay Sales Apple Days में सस्ता खरीदा जा सकता है।
फोन पर बैंक डिस्काउंट के अलावा EMI ऑप्शन और अन्य कई और डील मिल रही हैं।
Apple के फ्लैगशिप डिवाइस शायद ही कभी डिस्काउंट पर मिलते हैं, लेकिन ग्राहक Vijay Sales की Apple Days सेल के दौरान iPhone 16 Pro पर भारी छूट का लाभ ले सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि Vijay Sales पर Apple Days Sale इस समय चल रही है, यह सेल 5 जनवरी को खत्म होने वाली है। इन दिनों के दौरान, ग्राहक iPhone 16, iPhone 16 Pro और अन्य Apple प्रोडक्टस पर सबसे दमदार और बेहतरीन ऑफर का लाभ ले सकते हैं।
तो, अगर आप अपने लिए एक नया फ्लैगशिप iPhone खरीदने की योजना बना रहे हैं, ऐसा करने का यह सबसे सही समय हो सकता है। यहां iPhone 16 और iPhone 16 Pro की कीमत और डील्स के बारे में आपको विस्तार से जानकारी दी गई है।
iPhone 16 Pro की कीमत, ऑफर्स और डिस्काउंट्स
iPhone 16 Pro पर 13,000 रुपये की कटौती नजर आ रही है। ग्राहक इस डिवाइस को 1,06,900 रुपये में बिना किसी बैंक ऑफर के खरीद सकते हैं। भारत में इसे ₹1,19,900 की कीमत पर लॉन्च किया गया था, और यह चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में आया था।
इसके अलावा, अगर आप फोन को और सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि आप चुनिंदा बैंक कार्ड्स (HDFC या RBL बैंक कार्ड्स) का प्रयोग करके 4,500 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं, जिससे इसकी कीमत घटकर ₹1,02,500 हो जाती है।
ग्राहक अपने पुराने डिवाइस को ट्रेड-इन करके भी प्राइस कट का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा, नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का लाभ भी इस फोन को खरीदते हुए लिया जा सकता है।
iPhone 16 की कीमत, ऑफर्स और डिस्काउंट्स
iPhone 16 Pro के साथ ही ग्राहक iPhone 16 पर भी बड़ी बचत कर सकते हैं। इस फोन के वैनिला वेरिएंट को वर्तमान में 70,990 रुपये में लिस्ट किया गया है, इस फोन पर आपको 9,000 रुपये का बड़ा प्राइस कट मिल रहा है। हालांकि, ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड्स का उपयोग करके 4,000 ररुपये तक की अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं, जिससे इसकी कीमत घटकर ₹66,900 हो जाती है। हालांकि, यह केवल यह ऑफर आपको केवल और केवल Ultramarine कलर पर ही मिल रहा है, इसके अलावा बाकी सभी कलर ‘Out of Stock’ के तौर पर दिखाए जा रहे हैं, ऐसा भी कह सकते है की टैग किए गए हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि ऊपर बताई गई डील्स और कीमतें बेस वेरिएंट्स के लिए हैं। ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार स्टोरेज ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं, और इसी प्लेटफॉर्म से इस फोन को ले सकते हैं, हालांकि, अन्य मॉडल आदि पर आपको अलग अलग प्राइस कट और डिस्काउंट मिलने वाला है। इसके साथ साथ आप इन फोन्स को Amazon India और Flipkart पर भी अलग अलग डील और ऑफर में खरीद सकते हैं।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile