iPhone 16 पर मिल रहा जोरदार डिस्काउंट, फौरन उठा लें फायदा, सुनहरा मौका कहीं छूट न जाए
iPhone 16 ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 67,000 रुपए के अंदर की कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
ग्राहक ICICI, Kotak, RBL या SBI बैंक कार्ड्स पर 4000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।
इसकी खरीद पर ग्राहकों को 532 पॉइंट्स भी मिलेंगे जिन्हें अगली खरीदारी के दौरान रिडीम किया जा सकता है।
Apple के लेटेस्ट फ्लैगशिप iPhone 16 को इस समय ‘विजय सेल्स एप्पल डेज़ सेल’ के दौरान भारी डिस्काउंट ऑफर्स पर खरीदा जा सकता है। एप्पल ने अपनी आईफोन 16 सीरीज को एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स, नए डिजाइन, कलर्स और अन्य बदलावों के साथ सितंबर 2024 में पेश किया था।
आईफोन 16 मॉडल बेस 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 79,900 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था और लॉन्च के केवल तीन महीने बाद यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 67,000 रुपए के अंदर की कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। आइए iPhone 16 की भारत में कीमत, ऑफर्स, डील्स और अन्य सभी डिटेल्स के बारे में जानते हैं।
iPhone 16 पर जोरदार डिस्काउंट
आईफोन 16 वर्तमान में विजय सेल्स पर अपने बेस वेरिएंट के लिए 70,900 रुपए की कीमत पर लिस्टेड है। ग्राहक ICICI, Kotak, RBL या SBI बैंक कार्ड्स पर 4000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे स्मार्टफोन की कीमत घटकर 66,900 रुपए हो जाएगी। इसके अलावा, इसकी खरीद पर ग्राहकों को 532 पॉइंट्स भी मिलेंगे जिन्हें अगली खरीदारी के दौरान रिडीम किया जा सकता है।
यहाँ ग्राहक 24 महीनों के लिए 3121 रपे प्रतिमाह से शुरू होने वाली लो-कॉस्ट EMI को भी चुन सकते हैं। इसी के साथ यहाँ नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी है जिसे बैंक कार्ड्स के अनुसार चुना जा सकता है। इतना ही नहीं, आप iPhone 16 के बदले अपना पुराना डिवाइस एक्सचेंज भी कर सकते हैं और ट्रेड-इन ऑफर के तहत नए फोन पर एक डीसेंट वैल्यू पा सकते हैं।
आईफोन 16 के स्पेसिफिकेशन्स
आईफोन 16 एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करता है क्योंकि यह A18 बायोनिक चिपसेट से लैस आता है। यह हैंडसेट एक 6.1-इंच ओलेड पैनल के साथ आता है लेकिन इसका रिफ्रेश रेट केवल 60Hz है। यह डिवाइस IP68 सर्टिफाइड है और यह पिछली जनरेशन आईफोन 15 से 30 प्रतिशत ज्यादा फास्ट है। यह स्मार्टफोन 30 घंटों तक का वीडियो प्लेबैक देता है। यह सभी एआई फीचर्स के साथ लेटेस्ट iOS 18.2 अपडेट पर चलता है जिनमें विजुअल इंटेलिजेंस आदि शामिल हैं।
iPhone 16 स्मार्टफोन 2x टेलीफ़ोटो ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 48MP फ्यूशन सेंसर और एक 12MP मैक्रो लेंस के साथ आता है। सेल्फ़ी लेने के लिए भी इस फोन में एक 12MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। इसके अलावा इसमें एक कैमरा कंट्रोल बटन भी है, जिसे कंट्रोल एक्सेस करने के लिए और विजुअल इंटेलिजेंस फीचर्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे आसपास के बारे में ज्यादा चीजें पता लगाई जा सकें।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile