iPhone 16 का लॉन्च आज! iPhone 15 का इंडिया प्राइस गिर सकता है ऊंचाई से, देखें कितनी हो सकती है नई कीमत

iPhone 16 का लॉन्च आज! iPhone 15 का इंडिया प्राइस गिर सकता है ऊंचाई से, देखें कितनी हो सकती है नई कीमत

iPhone 16 Series को ग्लोबल मार्केट में आज लॉन्च किया जाने वाला है। भारत में आप Apple के Glowtime Event को रात 10:30PM से देख सकते हैं। यह सालाना लॉन्च ईवेंट Cupertino के Apple Park के Steve Jobs Theater में आयोजित किया जाने वाला है। इस दौरान कंपनी अपनी iPhone 16 Series से पर्दा उठाने वाली है।

जब भी Apple की ओर से उसकी नई सीरीज को हर साल लॉन्च किया जाता है तो कंपनी अपने पुराने iPhones की कीमत को गिरा देती है, यानि कंपनी अपने पुराने iPhones मॉडल्स को सस्ता कर देती है। आज iPhone 16 Series का लॉन्च है, अब देखना होगा कि iPhone 15 की कीमत में कितनी गिरावट आती है। आइए जानते है कि iPhone 15 की कीमत में कितनी गिरावट आ सकती है।

Apple iPhone 16 Launch: आसमान से गिरकर धरती पर आ सकती है iPhone 15 की कीमत

हम जानते है कि जब Apple की ओर से Apple iPhone 14 Series को लॉन्च किया गया तो कंपनी ने अपनी iPhone 13 Series पर 10000 रुपये कम कर दिए थे। इसके अलावा जब कंपनी ने अपने iPhone 15 को लॉन्च किया था इसके बाद भी कंपनी अपने iPhone 14 के प्राइस को 10000 रुपये कम कर दिया था। ऐसे में इस बार iPhone 16 के लॉन्च के बाद iPhone 15 के लिए भी देखा जा रहा है। ऐसा हो सकता है कि iPhone 16 के लॉन्च के बाद कंपनी iPhone 15 की कीमत में 10000 रुपये की कटौती कर दे।

सरकार के इस बड़े फैसले के बाद पहले ही कम हो चुकी है iPhone 15 की कीमत

आपको बता देते है कि अभी हाल ही में Apple की ओर से उसके iPhone 15 Series के मॉडल्स की कीमत को घटा दिया गया था, ऐसा कंपनी ने इसलिए किया था, क्योंकि भारत सरकार की ओर से मोबाइल फोन्स और प्रिंटेड सर्किट बोर्डस पर कस्टम ड्यूटी को कम कर दिया था। ऐसा होने से पहले ही iPhone 15 आपको सस्ते में मिल रहा है।

  • इस समय iPhone 15 को आप 79,600 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • हालांकि, अगर iPhone 16 के लॉन्च के बाद iPhone 15 की कीमत में 10000 रुपये की गिरावट आती है तो आप इसे 69,600 रुपये में ही खरीद पाएंगे।
  • इसके अलावा iPhone 14 और iPhone 13 को भी आप सस्ते में खरीद सकते हैं।
  • इसके लिए आप अलग अलग ई-कॉमर्स साइट्स पर जा सकते हैं और नए प्राइस चेक कर सकते हैं।

अभी तक आधिकारिक तौर पर प्राइस कट को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन एप्पल के हर साल के पैटर्न को देखा जाए तो कंपनी हर साल ही ऐसा करती आई है, इसी कारण इस साल के लिए भी हम सभी यही अंदाजा लगा रहा है कि iPhone 16 के लॉन्च के बाद iPhone 15 की कीमत को कंपनी की ओर से 10000 रुपये सस्ता कर दिया जाने वाला है।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo