iPhone 16 की एंट्री होगी अगले महीने, लॉन्च से पहले देख लें ये 5 बदलाव

Updated on 16-Aug-2024
HIGHLIGHTS

एक Reddit यूजर की ओर से एक iPhone 16 Dummy Unit की कुछ इमेज सामने आई हैं।

इन लीक से पता चलता है कि इस फोन में एक वर्टिकल कैमरा सेटअप होने वाला है, इसमें 2 लेंस होने वाले हैं।

पिछले लीक की बात करें तो इस फोन में 6.1-इंच की OLED डिस्प्ले होने वाली है।

सितंबर अब बस दो हफ़्ते दूर है, और जैसे-जैसे महीना करीब आ रहा है, iPhone 16 सीरीज़ को लेकर चर्चा भी तेज हो रही है। हालांकि, फोन को लेकर सामने आ रहे लीक और अफ़वाहें सभी को बड़े पैमाने पर आकर्षित और उत्साहित कर रही है। iPhone 16 और iPhone 16 Series को लेकर पहले भी कई लीक सामने आ चुके हैं।

हालांकि अब, इंटरनेट पर सामने आए नए लीक से पता चलता है कि वेनिला iPhone 16 कैसा दिख सकता है। Reddit यूजर Kaxeno (u/kaxeno5) ने iPhone 16 डमी यूनिट की हैंड्स-ऑन तस्वीरें शेयर की हैं। आइए इन्हें देखते हैं, और फोन के बारे में कुछ ज्यादा जानते हैं।

iPhone 16 की डमी यूनिट्स की इमेजेस यहाँ देखें!

iPhone 16 में क्या बदलाव होने वाले हैं?

ये तस्वीरें हमें iPhone 16 के रियर पैनल की झलक दिखाती हैं। फोटो में दो कलर ऑप्शन नजर आ रहे हैं, क्लासिक ब्लैक और व्हाइट, इसका मतलब है कि हो सकता है कि फोन को इन दो कलर में पेश किया जाए। यहाँ तक कि कैमरा मॉड्यूल भी नया लुक दे रहा है।

यहाँ हम दो लेंस के साथ एक वर्टिकल कैमरा सेटअप देख सकते हैं। पिल के आकार का कैमरा मॉड्यूल iPhone X जैसा डिज़ाइन है। अगर अफ़वाहों पर विश्वास किया जाए, तो यह spatial video recording को सपोर्ट कर सकता है एक ऐसा फीचर जो वर्तमान में iPhone 15 Pro मॉडल तक ही सीमित है।

  • फ्लैश को भी फिर से पोजिशन किया गया है और यह मेन कैमरा मॉड्यूल से अलग है।
  • इसके अलावा, iPhone 16 के चमकीले नीले, हरे और गुलाबी रंगों में भी उपलब्ध होने की उम्मीद है।
  • पिछले लीक के अनुसार, फोन में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले होगा।

एक्शन बटन, जो अभी iPhone 15 Pro और 15 Pro Max तक सीमित है, iPhone 16 और iPhone 16 Plus में भी देखने को मिल सकते हैं। यह फोन Apple के A18 बायोनिक चिप पर चल सकते हैं। जिसे TSMC की उन्नत 3nm प्रक्रिया पर बनाया गया है। इस बीच, iPhone 16 Pro और Pro Max के और भी अधिक शक्तिशाली A18 Pro चिप के साथ लॉन्च करने की संभावना है।

Apple द्वारा iPhone 16 सीरीज़ को लॉन्च करने में अभी कुछ समय है, तब तक बहुत सारी अफ़वाहें फैलती रहेंगी। मेरा सुझाव है कि आप इन सभी लीक और अफवाहों को केवल और केवल लीक ही समझें, ज्यादा कुछ नहीं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :