iPhone 16 को लेकर फैन्स हुए पागल! ब्लैक मार्केट में बिक रहे फोन, 10 हजार एक्स्ट्रा देकर खरीद रहे लोग

Updated on 16-Oct-2024
HIGHLIGHTS

iPhone 16 को लेकर लोगों की दीवानगी

ब्लैक मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहे फोन

10 हजार तक ज्यादा दे रहे लोग

Apple iPhone की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. सेल शुरू होते ही लोग इसके लिए लंबी लाइनें लगकर भी खरीदने से नहीं चूकते हैं. Apple iPhone को लेकर इस दीवानगी का फायदा अब ब्लैक मार्केटर उठा रहे है. भारी डिमांड देखते हुए Apple iPhone को ब्लैक मार्केट में बेचा जा रहा है. लोग इसे खरीद भी रहे हैं.

दरअसल हाल ही में लॉन्च हुए iPhone 16 को लेकर दीवानगी इतनी है कि लोग इस ड्रीम फोन को खरीदने के लिए एक्स्ट्रा पैसे भी देने के लिए तैयार है. एक रिपोर्ट के अनुसार, कई शहरों के दुकानदार अब iPhone 16 के स्पेसिफिक मॉडल को 10 हजार रुपये तक महंगा बेच रहे हैं.

कस्टमर्स भी बिना किसी झिझक के ये अतिरिक्त पैसे देने के लिए तैयार है. रिपोर्ट में बताया गया है कि खासतौर दिल्ली, मुंबई और जयपुर जैसे शहरों में आईफोन का ब्लैक मार्केटिंग जोरों पर है. “हिंदुस्तान” की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस ब्लैक-मार्केटिंग में लगे दुकानदारों ने कहा है कि iPhone 16 Pro Max मॉडल को लेकर ग्राहकों में काफी ज्यादा उत्साह है.

10 हजार तक अधिक कीमत दे रहे लोग

जयपुर के एक रिटेल दुकानदार ने कहा कि वे iPhone 16 Pro Max ₹10,000 ज्यादा में बेच रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि लोग बिना किसी झिझक के इसे खरीद रहे हैं. जब दुकानदार से पूछा गया कि कौन से रंग का मॉडल सबसे ज्यादा बिक रहा है तो उसने डेजर्ट टाइटेनियम’ बताया.

iPhone 16 के इन मॉडल्स की बंपर डिमांड

उन्होंने कहा कि iPhone 16 Pro या Pro Max मॉडल का स्पेसिफिक हल्का गुलाबी कलर बेस्टसेलर बन गया है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि दुकानदार दूसरे कलर के लिए 5 हजार से 6 हजार रुपये ज्यादा चार्ज कर रहे हैं.

ऐपल की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, iPhone 16 के लेटेस्ट मॉडल की डिलीवरी नवंबर से शुरू होगी. लंबे इंतजार से बचने के लिए आईफोन फैन्स ब्लैक मार्केट में ज्यादा पैसे देकर फोन खरीदने के लिए तैयार है. ठाणे के एक दुकानदार ने तो सोशल मीडिया पर iPhone 16 Pro Max 256GB White Titanium कलर फोन को 1.55 लाख रुपये में बेचने का पोस्ट किया. इसकी रियल कीमत से यह 10 हजार ज्यादा है. यानी ब्लैक मार्केट में भी आईफोन की खूब बिक्री हो रही है.

ये भी पढ़ें: खुशी से उछल पड़ेंगे BSNL यूजर्स! आ गई 5G लॉन्च की डेट! नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :