लॉन्च प्राइस से 25000 रुपये सस्ते में iPhone 16; देखें कहाँ मिल रहा ये तगड़ा ऑफर

Updated on 11-Sep-2024

Apple ने अपने Apple iPhone 16 Series के iPhones लॉन्च कर दिया है, इस सीरीज में Apple iPhone 16, iPhone 16 Plus, आईफोन 16 प्रो और iPhone 16 Pro Max लॉन्च हुए हैं। हालांकि आज हम केवल और केवल iPhone 16 की चर्चा करने वाले हैं। असल में आपके लिए हम एक अच्छी खबर लेकर आए हैं। अगर आप iPhone 16 को खरीदना चाहते हैं तो इसकी प्री-बुकिंग 13 सितंबर से शुरू हो रही है। इसके अलावा इसकी पहली सेल 20 सितंबर को होने वाली है। इसे ऐसा भी कह सकते है कि बुकिंग के बाद फोन आपको 20 सितंबर को मिलने वाला है।

ऐसे में अगर आपको iPhone 16 का प्राइस ज्यादा लग रहा है कि तो आप एक तरीके के जरिए इस फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। इसपर आप 1000 या 5000 रुपये नहीं पूरे 25000 रुपये तक बचा सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर आपको यह सस्ते में कैसे और कहाँ से मिलने वाला है।

iPhone 16 का प्राइस क्या है?

यहाँ आपको पहले ही बता देते है कि iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये फोन के 128GB मॉडल कीहै। हालांकि, iPhone 16 Pro को 1,19,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा आईफोन 16 प्लस को कंपनी ने 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है। iPhone 16 Pro Max का इंडिया प्राइस 1,44,900 रुपये है।

यह सभी प्राइस कंपनी के शुरुआती मॉडल्स का है। सभी को 13 सितंबर को शाम 5;30PM से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। इसके अलावा फोन की शिपिंग 20 सितंबर से होने वाली है। आइए अब जानते है कि आपको कैसे और कहाँ से iPhone 16 स्मार्टफोन लगभग 25000 रुपये सस्ते में मिल सकता है।

Apple का ट्रेड इन ऑफर

नए iPhone 16 मॉडल्स पर आपको ट्रेड-इन ऑफर भी मिल रहा है, इसका मतलब है कि आप अपने पुराने iPhone को देकर नए पर बहुत ज्यादा पैसे की बचत कर सकते हैं। हमारे पास जो जानकारी है, उसके अनुसार अगर आप अपने iPhone 14 को एक्सचेंज करते हैं तो आपको लगभग लगभग 25000 रुपये तक की बचत हो सकती है।

इसके बाद आप iPhone 16 को केवल और केवल 54,900 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। असल प्राइस 79,900 रुपये है, इसपर आपको लगभग लगभग 25000 रुपये की बचत हो सकती है। हालांकि, इससे कम बचत भी आपको हो सकती है। यह आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है कि आपको कितने रुपये की बचत हो सकती है।

iPhone 16 के स्पेक्स और फीचर

iPhone 16 में आपको एक 6.1-इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है, फोन में एक 48MP का फ्यूज़न कैमरा मिलता है, जो 2x Telephoto lens मिलता है। इस फोन में एक 12MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलता है। कैमरा के साथ आपको बहुत से कैमरा कंट्रोल मिलता है, जो आपको कैमरा को क्विक ऑपरेट करने में मदद मिलती है।

फोन में A18 Bionic चिप मिलता है, इसकी परफॉरमेंस पिछले फोन के मुकाबले लगभग 30% ज्यादा बेहतर है।
इस चिप में आपको 16-Core Neural Engine की सुविधा भी मिलती है। यह फोन iOS 18 पर चलता है।
Apple iPhone 16 में आपको Apple Intelligence मिलता है। इसमें सभी नए AI Feature हैं।

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :