बजट फोन से भी ‘घटिया’ है iPhone 16 का डिस्प्ले, रिपोर्ट में खुल गई पूरी पोल

बजट फोन से भी ‘घटिया’ है iPhone 16 का डिस्प्ले, रिपोर्ट में खुल गई पूरी पोल

Apple ने iPhone 16 सीरीज को 9 सितंबर को लॉन्च किया था. हमेशा की तरह इस बार भी iPhone 16 लाइनअप को लेकर काफी हाइप बनाया गया है. इसमें दिया गया Apple Intelligence सपोर्ट, नया Camera Control बटन, ब्रांड-न्यू प्रोसेसर और अपग्रेड किए गए कैमरे को लेकर कंपनी ने काफी शोर मचाया. लेकिन, एक चीज अभी भी ऐपल फैन्स को निराश कर सकती है.

Apple ने इस साल के iPhone 16 और iPhone 16 Plus को 60Hz रिफ़्रेश रेट के साथ ही लॉन्च किया. हालांकि, कुछ लोगों के लिए यह बड़ी बात नहीं होगी. लेकिन DxOMark का iPhone 16 डिस्प्ले टेस्ट रिजल्ट फैन्स को निराश कर देगा.

Apple का लेटेस्ट फ्लैगशिप iPhone 16 को DxOMark के डिस्प्ले टेस्ट में काफी स्कोर हासिल हुआ है. इसको केवल 142 स्कोर ही मिला है. प्रीमियम फोन के लिए यह स्कोर काफी निराशाजनक है. इस स्कोर के साथ iPhone लैब के डिस्प्ले स्कोरबोर्ड पर 40वें स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: क्या आपके iPhone के कैमरा में आई खराबी? ऐसे करें चेक, Apple Free में करेगा ठीक

जबकि Google Pixel 9 Pro XL (रैंक 1) और Samsung Galaxy S24 Ultra (रैंक 4) जैसे लेटेस्ट Android फ़्लैगशिप टॉप 10 में जगह बना चुके हैं. टॉप रैंक को छोड़ भी दें तो iPhone 16 बजट एंड्रॉयड फोन Galaxy A35 5G और Pixel 9a से भी पिछड़ जाता है.

आपको बता दें कि सैमसंग के Galaxy A35 का स्कोर 143 रहा है जबकि Pixel 9a का स्कोर145 रहा है. यानी फैन्स की बात छोड़ दें तो कंपनी के लिए भी iPhone 16 की डिस्प्ले परफॉर्मेंस शर्मनाक है.

फोन की डिस्प्ले में कई खामी

आपको बता दें कि DxOMark एक इंडिपेंडेंट बेंचमार्क वेबसाइट है. यह साइंटिफिकली स्मार्टफोन, लेंस और कैमरे का टेस्ट करती है. डिस्प्ले में कम स्कोर करने की वजह बताते हुए लिखा गया है कि iPhone 16 में ब्राइटनेस में कॉन्सिटेन्ट नहीं है. कई केस में स्मूदनेस की कमी तो कई केस में कम ल्यूमिनेंस & कॉन्ट्रास्ट देखने को मिला.

इसके अलावा फोन में दिया गया 60Hz रिफ्रेश रेट कम फ्लूइड एनिमेशन के साथ आता है. इसके अलावा इसमें अनकॉन्सिटेन्ट एवरेज ब्राइटेनस है. यह तब दिखता है जब HDR10 और SDR वीडियो चल रहा हो. इसके अलावा फोन का ऑटो-ब्राइटनेस फीचर कम रोशनी वाले एनवायरमेंट में स्क्रीन को पढ़ना मुश्किल बना देता है.

True Tone के साथ ऑरेंज कलर

डिस्प्ले कलर अच्छा है लेकिन True Tone ऑन होने पर HDR10 वीडियो देखने पर ऑरेंज कलर भी दिखाई देता है. इसके अलावा iPhone 16 पर टच रिस्पांस काफी फास्ट है लेकिन कभी-कभी डिवाइस के कोनों के साथ इंटरैक्ट करना मुश्किल हो जाता है. कम रौशनी मेम SDR कंटेंट में कॉन्ट्रास्ट और ब्राइटनेस का अभाव साफ दिखता है. जब आप SDR और HDR कंटेंट के बीच स्विच करते हैं तो ब्राइटनेस “जम्प” दिखाई देती है.

यह भी पढ़ें: ‘Bhool Bhulaiyaa 3’ HD में लीक, मेकर्स को झटका! Telegram पर भी हो रहा डाउनलोड

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo