iPhone 16 के अपग्रेड्स में शामिल होंगी ये डिटेल्स, कैमरा और डिस्प्ले स्पेक्स जान हो जाएंगे हैरान

Updated on 24-May-2023
HIGHLIGHTS

iPhone 16 का कैमरा मॉड्यूल iPhone 12 जैसा हो सकता है

iPhone 16 और 16 Plus मॉडल्स में डायनेमिक आइलैंड फीचर शामिल होने की उम्मीद है

iPhone 16 Pro मॉडल्स में पहले से बड़ी डिस्प्ले दी जा सकती है

iPhone 15 के लॉन्च से पहले ही iPhone 16 को लेकर ऑनलाइन अफवाहें आनी शुरू हो गई हैं। अब नए लीक से iPhone 16 के डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और हर संभव बदलाव सामने आया है जो एप्पल 2024 में अपने आईफोंस में ला सकता है। 

टिप्सटर Unknownz21 के अनुसार iPhone 16 को iPhone 12 जैसा डिजाइन दिया जा सकता है और खासकर इनका कैमरा मॉड्यूल काफी मिलता-जुलता होने की संभावना है। 

टिप्सटर ने सुझाव दिया है कि iPhone 16 में iPhone 15 से अलग वर्टिकल कैमरा लेआउट होगा। iPhone 12 के बाद इसके उत्तराधिकारियों का डिजाइन बदल दिया गया था लेकिन लीक में दावा किया गया है कि यह iPhone 16 के साथ वापस आएगा। 

इसके अलावा iPhone 16 Pro में कुछ और अपग्रेड्स शामिल होने की भी संभावना है। 2024 के प्रो मॉडल्स में पहले से ज्यादा बड़ी डिस्प्ले भी दी जा सकती है। हालांकि, नॉन-प्रो मॉडल्स में ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे और उनमें ड्यूल रियर कैमरा को ही जारी रखा जाएगा। 

टिप्सटर ने यह भी घोषणा की है कि iPhone 16 और 16 Plus में डायनेमिक आइलैंड जैसा स्ट्रक्चर होगा जो iPhone 15 series में भी दिए जाने की उम्मीद है। अब तक यह फीचर केवल iPhone 14 Pro मॉडल्स में ही उपलब्ध था। 

नए अपग्रेड्स के बारे में अब तक यह जानकारी सामने आई है। iPhone 15 सीरीज को बहुत जल्द लॉन्च किया जाने वाला है लेकिन iPhone 16 के रिलीज में अभी काफी समय बाकी है। इसलिए इन्हें केवल अफवाह ही माना जा सकता है और अभी हम इनकी पुष्टि नहीं कर सकते। 

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :