हर साल ही सितंबर महीने में कुछ सबसे कूल और नए iPhones को लॉन्च किया जाता है। नए iPhones के लिए लोगों की भूख किसी भी कीमत पर कम नहीं होती है। आजतक तो ऐसा ही होता आया है। हालांकि अभी iPhone 15 को लॉन्च करके कंपनी को ज्यादा समय नहीं हुआ है। अब इंटरनेट पर अगले साल लॉन्च किए जाने वाले iPhone 16 Series की जानकारी आना शुरू हो गई है। बहुत से टिप्स और लीक आदि ने तो हमारे न्यूज डेस्क तक भी अपनी जगह बना ली है।
एक नया टिप बेहद ही बड़ा खुलासा कर रहा है, असल में अगले साल के iPhones को लेकर सामने आ रहा है कि इनमें बड़े पैमाने पर कैमरा को लेकर सबसे बड़े बदलाव हो सकते हैं, ये जानकारी मिल रही है। आइए जानते है कि आखिर क्या क्या बदलाव होने वाले हैं।
असल में, बहुत से लोगों की ओर से यह शिकायत की जा रही थी कि कैमरा में कोई भी बदलाव नहीं किए जा रहे हैं, अब देखने में आ रहा है कि यह खबर एप्पल के कैलिफोर्निया ऑफिस तक पहुँच गई है। इसी कारण अब सुनने में आ रहा है कि iPhone16 Series में कैमरा को लेकर बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: WhatsApp में YouTube जैसा फीचर, अब वीडियो देखने में आएगा डबल मज़ा, कैसे काम करेगा ये नए फीचर
Economic Daily News की एक रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो iPhone 16 रेंज के Pro Model में एनहैन्स्ड कैमरा देखे जा सकते हैं। फोन को स्लिम और लाइट डिजाइन देने के लिए एप्पल की ओर से इन फोन्स में Glass-Moulded lenses को इस्तेमाल किया जा सकता है। इतना ही नहीं, बढ़िया ऑप्टिकल ज़ूम के लिए, फोन्स में हमें छोटे लेंस देखने को मिल सकते हैं।
Digital Chat Station Tipster की मानें तो इनका कहना है कि एप्पल की ओर से कैमरा के लिए पावरफुल टेलीफोटो सेन्सर भी इन्ट्रोडूस किए जा सकते हैं।
हालांकि हो सकता है कि एप्पल के प्लांस कुछ ऐसे ही हों, लेकिन हम जानते है कि जब एप्पल प्रोडक्शन में जाता है तो उसे किस तरह के चैलेंज फेस करने पड़ते हैं। हम iPhone 15 Series के साथ भी ऐसा ही कुछ देख चुके हैं। हालांकि, ऐसा हो सकता है कि यह सभी बदलाव मात्र टेलीफोटो सेन्सर पर आकर ही रुक जाएँ।
ऐसा हो सकता है कि Apple iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में टेलीफोटो सेन्सर शामिल किए जाएं लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि अड्वान्स ऑप्टिकल ज़ूम को मात्र iPhone 16 Pro Max में ही देखा जाए। आइए अब जानते है कि कैमरा के अलावा और क्या बदलाव हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Lava Blaze 2 5G: इतनी सी कीमत में लॉन्च हुआ 5G फोन्स का बादशाह! कीमत देखकर खुली की खुली रह जाएंगी आँखें
कैमरा के अलावा नई पीढ़ी के iPhones में कुछ अन्य बदलाव भी हो सकते हैं। जैसे ऐसा भी सामने आ रहा है कि आगामी iPhone सीरीज में एक अतिरिक्त बटन को जगह दी जाए। यह म्यूट स्लाईड भी नहीं होने वाला है। ऐसा हो सकता है कि एप्पल अपने mmWave Antenna को राइट साइड से लेफ्ट साइड में ले जा सकता है।
ऐसे में एक्शन बटन को इस बटन के साथ कम्बाइन किया जा सकता है, और सोलिड-स्टेट तकनीकी का इस्तेमाल हो सकता है। हालांकि वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को अपने स्थान पर ही रखा जाने वाला है। यह जानकारों Weibo पर Tipster Instant Digital की ओर से पोस्ट की गई थी।