आपकी सोच से भी महंगा होने वाला है IPHONE 15 ULTRA, कीमत हुई लीक

Updated on 11-Apr-2023
HIGHLIGHTS

लीक हुई iPhone 15 Ultra की कीमत

iPhone 15 सीरीज का टॉप वेरिएंट होने वाला है बेहद महंगा

iPhone 15 Ultra करीब 20,000 yuan यानि 2,38,302.45 रुपये में आएगा

iPhone 15 series को इस साल सितंबर में लॉन्च किया जाना है। हाल ही में आई रिपोर्ट से पता चल है कि कंपनी iPhone 15 series सीरीज में कुछ बड़े बदलाव करने वाली है। हालांकि, ये नए बदलाव एक महंगी कीमत के साथ आएंगे। यह आईफोन की कीमत को तो बढ़ाएगा ही और साथ ही अब तक का सबसे कीमती iPhone होगा। एक नया लीक दावा करता है कि टॉप मॉडल iPhone 15 Ultra करीब 20,000 yuan यानि 2,38,302.45 रुपये (ट्रांसलेटेड) में आएगा। 

इसे भी देखें: 20 अप्रैल को इस देश में लॉन्च हो सकते हैं Vivo के ये तीन नए डिवाइस, देखें स्पेक्स

Apple अपने Pro Max मॉडल को Ultra नाम से पेश करेगा। कंपनी प्रो और अल्ट्रा मॉडल के बीच गैप को बढ़ाएगी। Ultra मॉडल एक एक्सक्लूसिव लक्जरी प्रोडक्ट होगा जो कम ही लोग ले पाएंगे। कई फ्लैगशिप डिवाइसेज जैसे Xiaomi 12S Ultra, Samsung Galaxy S23 Ultra आदि में Ultra नाम का उपयोग किया गया है। Apple इसी राह पर चलेगा। 

iPhone 14 Pro Max के 1TB वर्जन की बात करें तो यह 13,499 yuan में आता है, जबकि 128GB मॉडल की कीमत 8,999 yuan, 256GB मॉडल की कीमत 9,899 yuan और 512GB मॉडल की कीमत 11,699 yuan है। 

इसे भी देखें: WhatsApp: iPhone यूजर्स अब व्हाट्सऐप से ही शेयर कर पाएंगे फेसबुक स्टोरीज

हाल ही में आए CAD रेन्डर से iPhone 15 Pro Max में कैमरा बम्प का पता चलता है जो 3.78mm का है और यह iPhone 14 Pro Max की तुलना में करीब 5% बड़ा है। 13mm कैमरा लेंस को 16.2 mm डायामीटर के आउटर कैमरा रिंग में रखा गया है। फोन का फ्रन्ट और बैक डिजाइन iPhone 14 series से ज्यादा अलग नहीं है। हालांकि, वॉल्यूम बटन्स को ओरिजिनल पुश बटन के बजाए सॉलिड-स्टेट कीज से बदल दिया गया है। 

Via

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :