iPhone 14 सीरीज के लॉन्च के बाद से ही iPhone 15 की चर्चा शुरू हो गई है और अब आगामी iPhone 15 के मॉडल की कीमतों की जानकारी भी लीक हो गई है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 15 और iPhone 15 Pro की कीमतों में काफी अंतर होगा।
यह भी पढ़ें: Airtel 5G Plus अब पहुंचा इन नए शहरों में, क्या आपका शहर भी हुआ शामिल?
रिपोर्ट की मानें तो Apple iPhone 15 Pro की कीमत रेगुलर वेरिएंट की तुलना में अधिक होगी, जबकि बेस वेरिएंट को iPhone 14 और iPhone 14 Plus की तुलना में कम कीमत में उतारा जाएगा।
iPhone 15 को करीब 799 डॉलर (लगभग 65,269 रुपये), iPhone 15 Plus को 899 डॉलर (लगभग 73,446 रुपये) और iPhone 15 Pro की कीमत 1,099 डॉलर (लगभग 89,790 रुपये) में पेश किया जाएगा। वहीं iPhone 15 Ultra की बात करें तो इसकी कीमत 1,199 डॉलर (लगभग 97,960 रुपये) रखी जा सकती है।
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 15 और iPhone 15 Plus के कैमरा और प्रोसेसर को अपग्रेड करने की तैयारी चल रही है। इनमें iPhone 14 Pro मॉडल्स जैसे कैमरे मिल सकते हैं। यानि आप 48MP ट्रिपल कैमरा का उपयोग कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: Amazon Great Republic Day Sale: खरीदना है नया स्मार्टफोन तो ये ऑप्शन जरूर देखें
साथ ही बता दें, कि iPhone 15 Pro और इसके ऊपर के मॉडल्स में Apple का नया A17 बायोनिक प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। हालांकि, लॉन्च आते-आते सभी जानकारी की पुष्टि हो जाएगी।