इस हफ्ते की शुरुआत में एप्पल ने California में हुए Apple iPhone 15 Launch Event Wonderlust में iPhone 15 Series को लॉन्च कर दिया था। इस सीरीज में 4 स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया है। iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max हैं। इन सभी iPhones को आज भारत में Pre-order के लिए लाया जाने वाला है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि iPhone 15 Series के लिए Pre-Order की प्रक्रिया 5:30PM पर शुरू हो जाने वाली है। अगर आप iPhone 15 Series को खरीदना चाहते हैं तो अप इसे Apple Online Store, Croma, Reliance Digital, Flipkart, Vijay Sales और सभी आधिकारिक Apple Retail Stores से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Bharat के बाजार में धमाल मचाएगा Vivo T2 Pro 5G Smartphone, 4600mAh की मिलेगी बैटरी | High Tech
Apple ने अपनी एक स्टेटमेंट में कहा है कि, “iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के लिए प्री-ऑर्डर की प्रक्रिया फ्राइडे 15 सितंबर को 5:00AM पर शुरू हो जाने वाली है। लगभग 40 से ज्यादा देशों के ग्राहक जिसमें Australia, Canada, China, France, Germany, India, Japan, Mexico, UAE, UK और US शामिल हैं। इन iPhones की उपलब्धता 22 सितंबर से शुरू हो जाने वाली है।”
iPhone 15 स्मार्टफोन को 128GB स्टॉरिज में 79900 रुपये में खरीद सकते हैं, इतना ही नहीं, 256GB और 512GB स्टॉरिज मॉडल क्रमश: 89900 और 109900 रुपये में आएंगे।
इसके अलावा, iPhone 15 Plus के 128GB स्टॉरिज मॉडल को 89900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, iPhone 15 Plus के 256GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 99900 रुपये है। वहीं अगर आप इसका 512GB स्टॉरिज मॉडल खरीदना चाहते हैं तो यह आपको 119900 रूपये में मिलेगा।
यह भी पढ़ें: देसी Brand Lava के अपकमिंग 5G फोन का India Launch कन्फर्म! इतनी सी कीमत में Powerful Features | Tech News
iPhone 15 Pro स्मार्टफोन के 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 134900 रुपये है। इसके 256GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 144900 रुपये है। हालांकि अगर आप इसका 512GB स्टॉरिज मॉडल खरीदना चाहते हैं तो यह आपको 164900 रुपये में मिलने वाला है। iPhone 15 Pro का 1TB मॉडल 184900 रुपये में खरीदने के लिए आएगा।
इतना ही नहीं, iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन के 256GB मॉडल को 159900 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन का 512GB स्टॉरिज मॉडल 179900 रुपये में आएगा। इसके अलावा iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन का 1TB मॉडल 199900 रुपये में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Honor 90 5G Vs iQOO Z7 Pro 5G: Honor का नया नवेला 5G फोन iQOO के Latest फोन को दे रहा मात | Tech News