iPhone 15 Series को लेकर लीक हुई कुछ अहम जानकारी, गजब का होगा डिजाइन और कैमरा

Updated on 31-Mar-2023
HIGHLIGHTS

iPhone 15 Series को बाकी सभी iPhone Series की तरह ही September महीने में लॉन्च किया जा सकता है, यानि नई सीरीज September 2023 में आ सकती है।

ऐसा भी सामने आ रहा है कि Pro Model में आपको डिजाइन के मामले में कुछ सबसे बड़े अपडेट मिलने वाले हैं।

इतना ही नहीं, यह पहली iPhone Series होने वाली है जिसमें USB Type C Port मिलने वाला है।

iPhone 15 Series को इसी साल सितंबर महीने में लॉन्च किए जाने के कयास लगाये जा रहे हैं। हालांकि अभी इस सीरीज के लॉन्च में कुछ देरी है लेकिन इसे लेकर आए दिन नई नई जानकारी सामने आ रही है। ऐसा भी कह सकते है कि लगभग हर हफ्ते ही आपको एक नया लीक मिल रहा है। अब इन लीक्स पर ध्यान दिया जाए तो इन्हें देखकर पता चलता है कि आगामी iPhone Series में काफी ज्यादा अपग्रेड मिलने वाले हैं। डिजाइन के मामले में यह सीरीज बड़े बदलावों के साथ आ सकती है। इसके अलावा हार्डवेयर को लेकर भी कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अगर आप इस iPhone Series को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आइए इसके लॉन्च से पहले ही जान लीजिए कि आखिर इस सीरीज में आपको क्या क्या मिल सकता है। 

इसे भी देखें: इन शाओमी फोंस को सबसे पहले मिलेगा Vi का 5G सपोर्ट, लेकिन कब लॉन्च हो रहा है Vi 5G?

iPhone 15 Series में डिजाइन को लेकर हो सकते हैं बड़े बदलाव

डिजाइन के मोर्चे पर इस स्मार्टफोन सीरीज में बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। अगर हम कुछ लीक और अफवाहों की मानें तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि जानकारी मिल रही है कि, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में आपको नो-बटन डिजाइन मिलने वाला है। 

हालांकि इसके अलावा MacRumors की ओर से एक जानकारी यह भी मिल रही है कि कंपनी की ओर से Ring/Silent Switch को एक कॉमन एक्शन बटन से रिप्लेस किया जा सकता है। इसके अलावा ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि इस सीरीज में भी Dynamic Island Feature को देखा जा सकता है। पिछले साल iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में इस लेटेस्ट फीचर को देखा गया था। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि नए आगामी फोन्स में वही पुरानी डिस्प्ले इस्तेमाल में ली जाने वाली हैं। लेकिन इसके अलावा नई iPhone Series में आपको बेहद ही थिन बेजल्स मिलने वाले हैं। इतना ही नहीं, ऐसा भी हो सकता है कि नए iPhone Series में USB Type C पोर्ट को शामिल करने के साथ ही Lightning Port को हटाया जा सकता है। 

इसे भी देखें: Redmi Note 12 4G बनाम Realme C55 बनाम Tecno Spark 10 5G: कंपेरिजन

iPhone 15 Series में होगा एक नया कैमरा

एक लीक के अनुसार यह भी जानकारी मिल रही है कि जहां iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल्स में आपको डिजाइन को लेकर ज्यादा बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलने वाले हैं, लेकिन Pro Model को लेकर जानकारी आ रही है कि इस मॉडल का डिजाइन अपग्रेड होने वाला है। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस सीरीज में आपको सबसे टॉप लेवल कैमरा भी मिलने वाले हैं। 

इसे भी देखें: दमदार बैटरी और हाई-रिजॉल्यूशन कैमरा के साथ आने वाला है OnePlus Nord CE 3 Lite, डिटेल्स कनफर्म!

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :