First Sale से पहले iPhone 15 series की बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स Leaked, क्या पिछले फोन्स को मिलेगी पटखनी? Tech news
Apple iPhone 15 series को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था और उसी दिन प्री-ऑर्डर भी शुरू हो गए थे।
एप्पल अपने प्रोडक्ट्स के बैटरी और चार्जिंग स्पेक्स को सीक्रेट रखने के लिए जाना जाता है।
लेकिन अब हमें 2023 के इस आईफोन लाइनअप के बैटरी और चार्जिंग स्पेक्स को लेकर जानकारी मिल गई है।
Apple iPhone 15 series को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था और उसी दिन प्री-ऑर्डर भी शुरू हो गए थे। इस डिवाइस की पहली सेल इस हफ्ते के आखिर में शुरू होगी और अब आखिरकार हमें 2023 के इस आईफोन लाइनअप के बैटरी और चार्जिंग स्पेक्स को लेकर जानकारी मिल गई है।
iPhone 15 series: Battery Details
Cupertino आधारित टेक जायंट एप्पल अपने प्रोडक्ट्स के बैटरी और चार्जिंग स्पेक्स को सीक्रेट रखने के लिए जाना जाता है। लेकिन एक चीनी रेगुलेटरी डेटाबेस के कारण इन डिटेल्स का खुलासा हो गया है। रेगुलेटरी लिस्टिंग के अनुसार iPhone 15 का बेस मॉडल 3349mAh बैटरी से लैस है जो 12.981Wh चार्जिंग स्पीड ऑफर करती है। वहीं iPhone 15 Plus में 4383mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 16.950Wh चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: अब WhatsApp पर पूरे 31 लोगों को एक साथ कर सकेंगे Video Call, जल्द आ रहा New Useful Feature | Tech News
इसी तरह iPhone 15 Pro में भी 4383mAh बैटरी लगी हुई है जबकि iPhone 15 Pro Max में 4422mAh बैटरी से लैस है। ये मॉडल्स क्रमश: 12.70Wh और 17.109Wh स्पीड्स को सपोर्ट करते हैं। यह पिछली अफवाहों से अलग है जिनसे संकेत मिला था कि एप्पल हाई-एंड प्रो मॉडल्स की चार्जिंग स्पीड्स को 27W तक बढ़ा रहा है। लेकिन चीनी रेगुलेटरी लिस्टिंग से खुलासा हो गया है कि iPhone 15 Pro मॉडल्स में पिछले साल के iPhone 14 Pro लाइनअप के जैसी चार्जिंग स्पीड्स को ही बरकरार रखा गया है।
यह पता चला था कि iPhone 14 Pro मॉडल्स एप्पल के 30W USB-C पॉवर अडाप्टर की मदद से 27W तक चार्ज हो सकते हैं। इसलिए हम अंदाजा लगा सकते हैं कि नए iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max भी यही चार्जिंग स्पीड्स ऑफर करेंगे।
यह भी पढ़ें: Vivo ने चुपचाप लॉन्च किया Affordable स्मार्टफोन Vivo Y17s, कम दाम में Powerful Features | Tech News
अभी iPhone 15 सीरीज भारत में केवल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जबकि इन हैंडसेट्स की ओपन सेल 22 सितंबर से शुरू होगी। लेटेस्ट आईफोन सीरीज में पहली बार USB Type-C पोर्ट दिए गए हैं जो कई सारी फ़ंक्शनैलिटीज़ को सपोर्ट करते हैं।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile