Apple के फ्लैगशिप Wanderlust Event को Cupertino में कंपनी के हेडक्वार्टर से लाइव स्ट्रीम किया गया था। सभी की आँखें iPhone 15 और Watch Series 9 के लॉन्च पर टिकी हुई थीं जिन्हें अब लॉन्च कर दिया गया है। लेकिन इतना ही नहीं, इस इवेंट के दौरान Apple Watch Ultra 2 और नए A17 Pro चिपसेट जैसी अन्य घोषणाएं भी की गई हैं। आइए जानते हैं कि iPhone 15 series को किन खसियतों के साथ पेश किया गया है।
iPhone 15 स्मार्टफोन OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले के साथ उपलब्ध होगा और इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स तक जा सकती है। इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 6.1-इंच है, जबकि iPhone 15 Plus में 6.7-इंच डिस्प्ले दी गई है। इनमें तगड़ा ग्लास प्रोटेक्शन और वॉटर/डस्ट रेंसिस्टेंस मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Redmi Note 13 Pro+ 5G जल्द Launching के लिए Ready, 200MP कैमरा मचाएगा धमाल | Tech News
परफॉरमेंस की बात करें तो iPhone 15 स्मार्टफोन A16 बायोनिक चिप से लैस है जो पिछले साल लॉन्च हुआ था। iPhone 15 Pro सीरीज सबसे पतले बॉर्डर्स के साथ आई है। iPhone 15 Pro मॉडल का स्क्रीन साइज़ 6.1-इंच रखा गया है और iPhone 15 Pro Plus को 6.7-इंच डिस्प्ले दी गई है। Pro वेरिएंट को नए टाइटेनियम डिजाइन और A17 Pro चिपसेट के साथ लाया गया है जो इंडस्ट्री का पहला 3nm चिप है।
iPhone 15 के रियर पैनल पर 48MP मेन कैमरा शामिल है जिसके पोर्ट्रेट शॉट्स कम रोशनी में बेहतर परफॉरमेंस और सटीक रंग ऑफर करते हैं। यह फोन मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके पिक्चर को अपने आप पोर्ट्रेट में बदल देता है। iPhone 15 Pro की कैमरा डिटेल्स की बात करें तो इसमें भी आपको नए 48MP मेन कैमरा और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ बेहतर लो-लाइट परफॉरमेंस मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें: Jio VS Airtel: Rs 299 में Jio दे रहा 21GB Extra Free Data | Tech News
इसके अलावा iPhone 15 Pro अब एक कास्टमाइज़ेबल एक्शन बटन के साथ आता है। वजन में सबसे हल्के प्रो मॉडल्स मोबाइल गेमिंग को हमेशा के लिए बदलने वाले हैं। साथ ही इन मॉडल्स में USB 3 के साथ एक नया USB कंट्रोलर भी शामिल किया गया है।
कीमत के मामले में iPhone 15 Pro की शुरुआती कीमत 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए $999 रखी गई है, वहीं Pro Max मॉडल के 256GB वेरिएंट को $1199 में पेश किया गया है। यह हैंडसेट 4 रंगों टाइटेनियम व्हाइट, नैचुरल टाइटेनियम, टाइटेनियम ब्लू और टाइटेनियम ब्लैक में आता है। इस स्मार्टफोन में पूरे दिन की बैटरी लाइफ का वादा किया गया है। iPhone 15 को $799 में और iPhone 15 Plus को $899 में पेश किया गया है। ये डिवाइसेज पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Ultra का Camera एक बार फिर Leaked, देखें अब तक मिली खास जानकारी | Tech News