iPhone 15 Pro मिल रहा सस्ता, Amazon-Flipkart नहीं ये कंपनी दे रही अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट

iPhone 15 Pro मिल रहा सस्ता, Amazon-Flipkart नहीं ये कंपनी दे रही अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट

iPhone 15 Pro को अभी ऑनलाइन सस्ती कीमत पर सेल किया जा रहा है और अब इस फ्लैगशिप को रिलायंस डिजिटल वेबसाइट पर और भी बड़ा डिस्काउंट मिला है। यह प्लेटफॉर्म इस प्रो वर्जन को कम से कम संभावित कीमत पर ऑफर कर रहा है, जो इस समय कोई भी दूसरी वेबसाइट नहीं दे रही। आइए सभी डिटेल्स देखते हैं।

iPhone 15 Pro पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

आईफोन 15 प्रो रिलायंस डिजिटल पर 99,900 रुपए की शुरुआती कीमत पर लिस्टेड है, जो कि एक बढ़िया डील है। यह डिवाइस भारत में 1,34,999 रुपए में लॉन्च हुआ था, जिसका मतलब है कि ग्राहकों को 35,099 रुपए का भारी डिस्काउंट मिल रहा है वह भी बिना किसी नियम या शर्त के।

दिलचस्पी की बात यह है कि यूजर्स प्रो वर्जन पर 10000 रुपए का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट भी पा सकते हैं, जिससे इसकी कीमत प्रभावी रूप से घटकर 89,900 रुपए हो जाएगी। यह एक बेहतरीन डील इसलिए है क्योंकि आपके प्रो वर्जन को इस कीमत पर सेल होते हुए शायद ही देखा होगा। अभी के लिए एप्पल अपने iPhone 15 Plus मॉडल को इस कीमत पर सेल कर रहा है। यह ऑफर IDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड EMI पर आधारित है। साथ ही कंपनी अन्य बैंक कार्ड्स पर भी डिस्काउंट्स ऑफर कर रही है, लेकिन ऊपर बताए गए बैंक कार्ड्स की तुलना में डिस्काउंट की रकम थोड़ी कम है।

यह भी पढ़ें: मात्र 6,999 रुपए में लॉन्च हुआ देसी Lava Yuva 4 स्मार्टफोन, फीचर्स देख तुरंत खरीदने दौड़ेंगे आप

iPhone 15 Pro एक पॉवरफुल परफॉर्मेंस ऑफर करता है और इसमें इफोनए 16 सीरीज की तरह एप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट भी है। नए आईफोन 16 प्रो से तुलना करने पर आईफोन 15 प्रो अब भी एक सॉलिड ऑप्शन के तौर पर उभरकर सामने आता है। इन दोनों मॉडल्स की कीमतों के बीच 20000 रुपए का अंतर है, जिनमें से आईफोन 16 प्रो भारत में 1,19,900 रुपए से शुरू होता है। जहां आईफोन 16 प्रो कुछ अपग्रेड्स जैसे, बेहतर अल्ट्रा-वाइड कैमरा, ज्यादा पॉवरफुल चिपसेट और बेहतर ऑडियो फीचर्स जैसे स्पेशियल ऑडियो कैप्चर आदि के साथ आता है, वहीं दूसरी ओर आईफोन 15 प्रो अब भी टॉप-टायर परफॉर्मेंस ऑफर करता है।

कई यूजर्स के लिए आईफोन 15 प्रो अब भी एक स्मार्ट चॉइस बना हुआ है। यह एप्पल के इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करता है और इसे चार साल से ज्यादा के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलते रहेंगे, जो इसकी लंबी उम्र को सुनिश्चित करते हैं। इसके अलावा, आईफोन 15 प्रो की परफॉर्मेंस अब भी बेहतरीन है, जो इसे उन लोगों के लिए एक विश्वसनीय डिवाइस बनाते हैं जिन्हें लेटेस्ट कैमरा या ऑडियो एन्हांसमेंट की ज्यादा जरूरत नहीं है।

कुल मिलाकर, आईफोन 15 प्रो बढ़िया वैल्यू फॉर मनी ऑफर करता है, खासकर उन लोगों के लिए जो लेटेस्ट मॉडल पर ज्यादा खर्च किए बिना आईफोन प्रो सीरीज का अनुभव लेना चाहते हैं। यह डील आपको एक प्रीमियम स्मार्टफोन को एक किफायती दाम पर खरीदने का मौका दे रही है, जो बहुत कम मिलता है।

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला महंगा Samsung Phone खरीद लें आधे दाम में, बार बार नहीं मिलता है ऐसा तोडू चांस

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo