धड़ाम से गिर गई iPhone 15 की कीमत, कम कीमत में झट से खरीद लें

धड़ाम से गिर गई iPhone 15 की कीमत, कम कीमत में झट से खरीद लें
HIGHLIGHTS

Flipkart पर iPhone 15 फोन 18 फीसदी के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। यह डिस्काउंट फोन के बेस मॉडल पर दिया जा रहा है।

हालांकि, इस डिस्काउंट के अलावा फोन पर बैंक ऑफर और अन्य बेनेफिट भी मिल रहे हैं।

इन सभी डिस्काउंट के बाद iPhone 15 को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।

अभी पिछले साल ही सितंबर महीने में हर साल की तरह ही Apple में अपने नए iPhone Lineup को लॉन्च किया था। इस दिन iPhone 15 सीरीज को कंपनी ने पेश किया था। अब जब सभी जानते है कि iPhone 16 Series का लॉन्च करीब है तो हम देख रहे है कि पुराने iPhones की कीमत में गिरावट आ रही है, इस समय iPhone 15 को Flipkart पर सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।

असल में iPhone 16 के लॉन्च से पहले iPhone 15 का प्राइस डाउन हो चुका है। इस समय फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। iPhone 15 का असल प्राइस 79,900 रुपये है, हालांकि आप इसे बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। यहाँ मैं आपको बताने वाला हूँ कि आखिर आप किस प्राइस में इस फोन को खरीद सकते हैं।

iPhone 15 Flipkart पर सस्ते में किया जा रहा सेल

Flipkart पर इस समय iPhone 15 पर 18 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, यह डिस्काउंट फोन के बेस मॉडल पर इस समय मिल रहा है। इसका मतलब है कि आप फोन को इस डिस्काउंट के बाद 79,900 के स्थान पर 65,499 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, फोन पर आपको 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। अगर बैंक डिस्काउंट के बिना भी देखते हैं तो आपको iPhone 15 पर लगभग 14,401 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

अगर बैंक ऑफर की बात की जाए तो iPhone 15 को Axis Bank Credit Card और HDFC bank Credit Card के माध्यम से खरीदने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलने वाला है। हालांकि, अगर आपके पास यह कार्ड नहीं हैं तो भी चिंता की बात नहीं है। आपको IDFC First Bank Credit Card पर ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत आपको 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इन सभी ऑफर का इस्तेमाल करने के बाद आप iPhone 15 को केवल 63,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। आइए अब iPhone 15 के बारे में कुछ और जानते हैं।

iPhone 15 के स्पेक्स और फीचर

iPhone 15 के स्पेक्स और फीचर की बात करें तो आपको बता देते हैं कि यह iPhone Series इस समय की सबसे ताकतवर स्मार्टफोन सीरीज है। हालांकि, जाहिर है कि iPhone 16 में आपको काफी कुछ नया मिलने वाला है, लेकिन जब तक इसका लॉन्च नहीं होता है। iPhone 15 ही सबसे ताकतवर फोन के तौर पर देखा जा रहा है।

  • इसमें एक 6.1-इंच की CDR OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1179×2556 रेजोल्यूशन के साथ आती हिय।
  • डिस्प्ले पर, Dolby Vision, HDR10 और 2000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
  • iPhone 15 में A16 Bionic चिपसेट मिलता है, फोन में 6GB रैम और 512GB तक स्टॉरिज मिलती है।
  • इसमें आपको iOS 17 का सपोर्ट मिल रहा है, हालांकि, यह iOS 18 तक जाने वाला है।
  • iPhone 15 में आपको एक 3349mAh की बैटरी मिलती है, जो Wireless Charging के अलावा Reverse-Wired चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।
  • iPhone 15 में एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में बैक पर एक 48MP का मेन कैमरा मिलता है।
  • इस फोन में एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 12MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। फोन के स्पेक्स इसे एक दमदार फोन बना देते हैं।
Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo