ऑफर देख चकरा जाएगा सिर, 15 हजार से ज्यादा के डिस्काउंट में मिल रहा ये DSLR जैसे कैमरा वाला फोन

ऑफर देख चकरा जाएगा सिर, 15 हजार से ज्यादा के डिस्काउंट में मिल रहा ये DSLR जैसे कैमरा वाला फोन
HIGHLIGHTS

Flipkart पर Big Saving Days सेल शुरू

iPhone 15 Plus मिल रहा 16000 रुपए सस्ता

आईफोन 15 प्लस 48MP प्राइमरी शूटर, 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर से लैस

अगर आप अपनी जेब को नुकसान पहुंचाए बिना एक बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी वाला आईफोन खरीदना चाहते हैं, तो आप iPhone 15 Plus को खरीद सकते हैं। पिछली जनरेशन के इस आईफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट मिला है, क्योंकि आज से इस पर Big Saving Days सेल शुरू हो गई है।

इस स्मार्टफोन में कई तरह के सुधार शामिल हैं जैसे कि डायनेमिक आइलैंड, USB टाइप-C और बहुत कुछ। जो लोग इस बारे में नहीं जानते उनके लिए बता दें कि iPhone 15 Plus की असली कीमत 89,900 रुपए थी लेकिन अभी यह प्लेटफॉर्म पर 15000 रुपए से ज्यादा के डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। आइए देखते हैं आईफोन 15 प्लस की डिस्काउंट डील..

iPhone 15 Plus पर डिस्काउंट और नई कीमत

आईफोन 15 प्लस की कीमत वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर 63,999 रुपए है। आमतौर पर यह 79,900 रुपए में आता है, जबकि ग्राहक अभी इस डिवाइस पर 15,901 रुपए की सीधी छूट पा सकते हैं। अगर आपके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड है तो आप 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं जिससे इसकी कीमत घटकर लगभग 60,000 रुपए पर आ जाएगी।

यह भी पढ़ें: Upcoming Movies 2025: Housefull 5 से लेकर Thama तक, नए साल में एंटरटेनमेंट का खज़ाना लेकर आ रहीं ये टॉप 10 बॉलीवुड फिल्में

अगर आप अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो आप अपने पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन के आधार पर एक्सचेंज वैल्यू पा सकते हैं, इससे नए आईफोन की कीमत और भी कम हो जाएगी। इसके अलावा, ग्राहक अपने बैंकों के अनुसार नो-कॉस्ट EMI ऑप्शंस को भी चुन सकते हैं।

iPhone 15 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

आईफोन 15 प्लस 6.7-इंच OLED पैनल के साथ आता है जो प्रोमोशन टेक्नोलॉजी और 60Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह स्मार्टफोन ए16 बायोनिक चिपसेट से अपनी पॉवर लेता है और एफ़िशिएन्सी और मल्टीटास्किंग क्षमताओं के साथ डीसेंट परफॉर्मेंस देता है। आईफोन 15 प्लस एक 4383mAh बैटरी पर चलता है जो एक डीसेंट बैकअप ऑफर करती है।

अब बात करें कैमरा की, तो आईफोन 15 प्लस एक 48MP प्राइमरी शूटर और 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ आता है। सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए आईफोन 15 प्लस में 12MP का फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा मिलता है। यह हैंडसेट 5G, 4G VOLTE, 4G, 3G, 2G और Bluetooth v5.3 को भी सपोर्ट करता है। एप्पल इस फोन और इन बॉक्स एक्सेसरीज़ दोनों के लिए एक-एक साल की वॉरंटी भी ऑफर करता है।

यह भी पढ़ें: ये हैं 2024 के 5 सबसे खतरनाक फिल्मी विलेन, जमाल कुडू वाले अबरार ने 5 मिनट के रोल में उड़ाया था गर्दा, देखें बाकी के 4 गब्बर सिंह

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo