Android Phone क्यों खरीदना जब इतना सस्ता मिल रहा iPhone, ऐसा ऑफर जो होश ही उड़ा दे, यहाँ लगा लें लाइन

Android Phone क्यों खरीदना जब इतना सस्ता मिल रहा iPhone, ऐसा ऑफर जो होश ही उड़ा दे, यहाँ लगा लें लाइन
HIGHLIGHTS

iPhone 15 के 128GB स्टॉरिज मॉडल को इस समय सस्ते में खरीदा जा सकता है।

फोन की कीमत वैसे तो बहुत ज्यादा है, लेकिन ऑफर और डिस्काउंट के साथ इसे आप सस्ते में खरीद सकते हैं।

iPhone 15 को को सस्ते में खरीदने के लिए आपको Flipkart का रुख करना होगा।

Apple iPhone 15 के 128GB स्टॉरिज और ब्लैक मॉडल को आप इस समय बेहतरीन डिस्काउंट में Flipkart से खरीद सकते हैं। इस फोन के ईफेक्टिव प्राइस को देखते हैं तो यह लगभग 30,000 रुपये के अंदर है। इस फोन को 2023 में कंपनी ने अपने ईवेंट के दौरान पेश किया था। अब इस iPhone के प्राइस में भारी प्राइस गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, कंपनी कोई डिस्काउंट फोन पर नहीं दे रही है लेकिन आपको बैंक ऑफर, एक्सचेंज और कैशबैक के साथ सस्ते में खरीदने का एक मौका मिल रहा है।

क्या थी iPhone 15 की लॉन्च प्राइस?

अगर लॉन्च प्राइस को देखते हैं तो iPhone 15 को 79,990 रुपये की कीमत में 128GB मॉडल में लॉन्च किया गया था। इसके अलाव यफों के 256GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी ने 89,990 रुपये में और 512GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी ने 1,09,990 रुपये में लॉन्च किया था, इस समय 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप Flipkart पर स्पेशल डिस्काउंट में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: वनप्लस 13 और वनप्लस 13आर आज हो रही इंडिया में एंट्री, लॉन्च से पहले ही देख लें कितना होगा प्राइस?

यह फोन आपको सब डिस्काउंट और ऑफर मिलने के बाद 24,499 रुपये में मिल सकता है। हालांकि, याद रखें कि आपको एक साथ सभी ऑफर नहीं मिलने वाले हैं। आपको एक समय में एक ही ऑफर मिलने वाला है।

iPhone 15 पर Flipkart huge deal and discount

इस समय iPhone 15 को आप 60,999 रुपये की कीमत में Flipkart पर लिस्ट देख सकते हैं। हालांकि, अगर आप अपने iPhone 14 Plus को अच्छी कंडीशन के साथ एक्सचेंज में देते हैं तो फोन की खरीद पर आपको लगभग लगभग 31,500 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके बाद फोन की कीमत घटकर 21,499 रुपये मात्र रह जाने वाली है।

हालांकि, याद रखें कि अगर आप iPhone 14 Plus को एक्सचेंज में देते हैं तो आपको यह डिस्काउंट मिल सकता है, अगर आप किसी अन्य फोन को देते हैं तो डिस्काउंट कम ज्यादा हो सकता है। ऐसे में आपको इस प्राइस को लैस प्राइस नहीं मान लेना चाहिए।

iPhone 15 के स्पेक्स कैसे हैं

iPhone 15 में आपको Dynamic Island मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 6.1-इंच की डिस्प्ले मिलती है जो 2000 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है। फोन में इसके अलावा एक दमदार कैमरा सिस्टम भी मिलता है। फोन में एक 48MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें: सैमसंग गेलेक्सी एस25 अल्ट्रा की रिलीज डेट, प्राइस, डिजाइन, कैमरा और अन्य सभी स्पेक्स की जानकारी एक ही जगह, लॉन्च से पहले ही सब जानें

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo