मिड-रेंज के दाम में मिल रहा प्रीमियम iPhone 15, डिस्काउंट देख दिल हो जाएगा गार्डन गार्डन!

Updated on 29-Dec-2024
HIGHLIGHTS

फ्लिपकार्ट इस समय पिछली जनरेशन के इस वनीला मॉडल पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।

आईफोन 15 को अभी 50000 रुपए के अंदर की कीमत में खरीदा जा सकता है।

जो ग्राहक ज्यादा बड़ी स्क्रीन या बैटरी बैकअप चाहते हैं वे iPhone 15 Plus की तरफ जा सकते हैं।

अगर आप इस नए साल पर एक iPhone 15 पर अपग्रेड करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह इसके लिए एकदम सही समय हो सकता है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट इस समय पिछली जनरेशन के इस वनीला मॉडल पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। भले ही इसमें आपको एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स न मिलें, लेकिन फिर भी डायनेमिक आइलैंड, टाइप-सी और बेहतर कैमरा जैसे नए फीचर्स और नए ताज़े रंगों के साथ आपको एक अच्छा खासा पैकेज जरूर मिलने वाला है।

आईफोन 15 को अभी बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ 50000 रुपए के अंदर खरीदा जा सकता है। आइए इस डील के बारे में सबकुछ डिटेल में जानते हैं।

iPhone 15 की भारत में कीमत और ऑफर्स

आईफोन 15 वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर 128GB वेरिएंट के लिए 58,999 रुपए में लिस्टेड है। ग्राहक कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल करके 1000 रुपए तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, या फिर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक भी पा सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहकों को एक्सचेंज डील के तहत अपना पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने पर भी 43,750 रुपए तक की छूट मिल सकती है, इतना ही नहीं, कुछ चुनिंदा मॉडल्स के एक्सचेंज पर आप 8000 रुपए की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं। साथ ही आप अपने बैंक कार्ड्स के अनुसार नो-कॉस्ट EMI ऑप्शंस को भी चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी S25 Vs सैमसंग गैलेक्सी S24: कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस तक, देखें 7 बड़े अपग्रेड्स

जो ग्राहक ज्यादा बड़ी स्क्रीन या बैटरी बैकअप चाहते हैं वे iPhone 15 Plus की तरफ जा सकते हैं। यह डिवाइस फ्लिपकार्ट पर 63,999 रुपए में उपलब्ध है। इस पर ग्राहक 1000 रुपए के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ पुराने डिवाइसेज पर 52000 रुपए तक की एक्सचेंज वैल्यू भी पा सकते हैं।

क्या आपको iPhone 15 खरीदना चाहिए?

आईफोन 15 स्मार्टफोन आईफोन 14 पर बढ़िया अपडेट्स के साथ आता है जिन्हें A16 बायोनिक चिपसेट, 26 घंटों तक का वीडियो प्लेबैक, डायनेमिक आइलैंड, टाइप-सी पोर्ट और 48MP+12MP कैमरा सेटअप शामिल है। हालांकि, इसकी डिस्प्ले 6.1 ओलेड पैनल के साथ काफी हद तक वैसी ही है जो 60Hz रिफ्रेश रेट देती है। इसमें ग्राहक नए कलर ऑप्शंस को चुन सकते हैं।

लेकिन अगर बजट की कोई समस्या नहीं है, तो आप बेशक iPhone 16 पर जा सकते हैं क्योंकि यह नया डिजाइन, बेहतर परफॉर्मेंस, एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स और यहाँ तक कि बेहतर कैमरा भी ऑफर करता है। आईफोन 16 वर्तमान में Vijay Sales पर सभी ऑफर्स के साथ 72,500 रुपए में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: Aashram 4 OTT Release Date: बाबा निराला के आने से पहले देख डालें सामाजिक बुराइयों को बेनकाब करने वाली ये 5 धमाका वेब सीरीज़, दिमाग कर देंगी सन्न

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :