पिछली जनरेशन का आईफोन, Apple iPhone 15 इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर तगड़े डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। iPhone 16 सीरीज ग्लोबल बाजार में लॉन्च होने के बाद कंपनी ने पहले भी पुराने डिवाइसेज़ पर प्राइस कट की घोषणा की थी और अब यह ग्राहकों के लिए और भी ज्यादा डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।
आईफोन 15 कई सारे फीचर्स और दमदार हार्डवेयर, ड्यूल कैमरा सेटअप, डायनेमैक आइलैंड और ज्यादा स्मूद कनेक्टिविटी के लिए टाइप-C पोर्ट के साथ आता है। अगर आप आईफोन 15 खरीदने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट से आप इसे लगभग 56000 रुपए के आसपास की कीमत में खरीद सकते हैं, आइए देखें कैसे…
आईफोन 15 वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर 58,999 रुपए में लिस्टेड है। जबकि इसकी कीमत आमतौर पर 69,900 रुपए होती है, यानि ग्राहक इस फोन पर फ्लिपकार्ट के खास ऑफर के साथ 10,901 रुपए की सीधी छूट पा सकते हैं। इतना ही नहीं, बल्कि ग्राहक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं, जिससे हैंडसेट की कीमत घटकर 56,049 रुपए हो जाएगी। अगर आपके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड नहीं है, तो आप HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करके भी 750 रुपए तक की छूट पा सकते हैं।
इसके अलावा, अगर ग्राहक नए आईफोन 15 के लिए अपने पुराने फोन को ट्रेड-इन करना चाहते हैं तो वे 35,750 रुपए तक (कंडीशन और मॉडल के आधार पर) की एक्सचेंज वैल्यू भी पा सकते हैं। साथ ही ग्राहक अपने बैंकों के अनुसार नो-कॉस्ट EMI ऑप्शंस का भी लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Poco के सबसे सस्ते 5G फोन की पहली सेल आज, लेने का है मन तो जरूर जान लें ये बात
आईफोन 15 स्मार्टफोन एक 6.1-इंच OLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। यह डिवाइस A16 बायोनिक चिपसेट से लैस है और तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है। इसमें एक 3,349mAh की डीसेंट बैटरी मिलती है जो 26 घंटों तक का वीडियो प्लेबैक ऑफर करती है। यह 20W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
जहां तक कैमरा की बात है, तो यह स्मार्टफोन 48MP प्राइमरी शूटर और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर से लैस है। सेल्फ़ी के लिए इसमें आपको 12MP का ही फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा आईफोन 15 को धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 रेटिंग भी दी गई है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लेटफॉर्म पर 20 दिसंबर से यानि कल से Big Saving Days सेल शुरू हो रही है, जिसमें ढेरों प्रोडक्ट्स सस्ते मिलने वाले हैं। लेकिन उससे पहले ही यह स्मार्टफोन इतना सस्ता हो गया है। ऐसे में आपको यह डील बिल्कुल भी नहीं छोड़नी चाहिए क्योंकि बार-बार ऐसा मौका नहीं मिलता।
यह भी पढ़ें: Realme 14x 5G के ये 5 कूल फीचर इसे बनाते हैं सबसे अलग और दमदार फोन, देखकर आप भी निकल पड़ेंगे खरीदने