iPhone 15
अगर आप iPhone 15 को खरीदने की सोच रहे हैं तो शायद अब फैसला लेने का एकदम सही समय हो सकता है। यह स्मार्टफोन 2023 में लॉन्च हुआ था और प्रभावशाली परफॉर्मेंस और कटिंग-एज फीचर्स लेकर आया था। अब, Amazon ने एक लिमिटेड-टाइम ऑफर में आईफोन 15 (128GB) की असली कीमत को 18000 रुपए से घटा दिया है। इसके अलावा, ग्राहक और भी बेहतर डील के लिए कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं। आइए देखें इस सुनहरे मौके का फायदा कैसे उठाया जा सकता है।
अमेज़न ने आईफोन 15 (128GB) की कीमत 79,900 रुपए से घटाकर 61,900 रुपए कर दी है, जो उन लोगों के लिए एक शानदार मौका है जो अपग्रेड करने की सोच रहे हैं। लेकिन बचत यहीं खत्म नहीं होती! Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड यूजर्स जो प्राइम मेंबर्स हैं, 5% अतिरिक्त कैशबैक का आनंद ले सकते हैं, जबकि नॉन-प्राइम यूजर्स इस खरीदारी पर 3% कैशबैक पा सकते हैं।
यह ऑफर उन लोगों के लिए और भी आकर्षक बन जाता है जो अपने iPhone 14 को ट्रेड इन करने वाले हैं। यह एक्सचेंज ऑफर आपकी 27,700 रुपए तक की अतिरिक्त बचत करवा सकता है, जिससे आईफोन 15 की प्रभावी कीमत घटकर केवल 34,200 रुपए रह जाएगी। यह लिमिटेड टाइम ऑफर आईफोन 15 को बेहद ही किफायती बना देता है।
आईफोन 15 एक सिरैमिक शील्ड फ्रन्ट, एलुमिनियम फ्रेम और IP68 रेटिंग के साथ आता है। इस डिवाइस में डायनेमिक आइलैंड के साथ एक 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जो डॉल्बी विजन और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। आईफोन 15 को पावर देने वाला एप्पल का A16 बायोनिक चिप है, जो 4nm प्रोसेस पर बना है। यह फोन 512GB तक के तगड़े स्टोरेज ऑप्शंस में उपलब्ध है और iOS 18.2.1 पर चलता है।
फोटोग्राफी के मामले में आईफोन 15 में एक 48MP मेन सेंसर है जिसे एक 12MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ पेयर किया गया है जो 2x टेलीफ़ोटो क्षमता देता है। सेल्फ़ी लवर्स के लिए भी एक 12MP का फ्रन्ट कैमरा है। आखिर में कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Wi-Fi 6, और ब्लूटूथ 5.3 शामिल हैं। यह डिवाइस वायर्ड और वायरलेस दोनों चार्जिंग को सपोर्ट करता है।