40 हजार के अंदर आईफोन 15! धमाका है ये Amazon डील, रिपब्लिक डे सेल में मिल रहा सुनहरा ऑफर

40 हजार के अंदर आईफोन 15! धमाका है ये Amazon डील, रिपब्लिक डे सेल में मिल रहा सुनहरा ऑफर
HIGHLIGHTS

एप्पल का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन अभी अमेज़न पर 57,499 रुपए का मिल रहा है।

अगर आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का लाभ उठाते हैं तो यह डील और भी बेहतर हो जाएगी।

इन ऑफर्स के साथ इसकी कीमत घटकर 40000 रुपए के अंदर आ जाएगी।

अगर आप iPhone 15 खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह एकदम सही समय है। एप्पल का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन अभी अमेज़न पर 57,499 रुपए का मिल रहा है, जबकि इसकी असली कीमत 79,900 रुपए है। लेकिन इतना ही नहीं, अगर आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का लाभ उठाते हैं तो यह डील और भी बेहतर हो जाएगी, जिससे इसकी कीमत घटकर 40000 रुपए के अंदर आ जाएगी।

iPhone 15 खरीदें 40 हजार के अंदर

जैसा कि पहले ही बताया गया है, आईफोन 15 इस समय अमेज़न पर 57,499 रुपए में सेल हो रहा है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म सक्षम स्मार्टफोन्स पर 29,250 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है। उदाहरण के लिए, अगर आपके पास iPhone 12 है और उसे अपग्रेड करने की सोच रहे हैं, तो आप नए फोन पर 18,900 रुपए की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं, जिससे इसकी प्रभावी कीमत घटकर केवल 38,599 रुपए हो जाएगी। हालांकि, सटीक एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने डिवाइस की कंडीशन और उसकी रीसेल वैल्यू पर निर्भर करेगी। यहाँ से खरीदें!

तो आप इस डील का फायदा कैसे उठाएंगे? बस Amazon ऐप या वेबसाइट पर जाएं, अपने पसंदीदा कलर और स्टोरेज वैरिएंट में आईफोन 15 को चुनें और अपने मौजूदा फोन पर एक्सचेंज ऑफर चेक करें। अगर आपके डिवाइस पर ज्यादा से ज्यादा एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है, तो आप ब्रांड न्यू iPhone 15 को 40000 रुपए से कम कीमत में घर ले जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें: BSNL ने उतारे नए किफायती प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ जियो-एयरटेल को टक्कर दे रहे बेनेफिट, प्राइस देखकर हिल जाएगा दिमाग

iPhone 15 को क्यों खरीदना चाहिए?

आईफोन 15 एप्पल के A16 बायोनिक चिप से लैस है, जो फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस ऑफर करता है। इसकी 6.1-इंच ओलेड डिस्प्ले इसकी एक और बड़ी खासियत है। फ़ोटोज़ की बात करें तो आईफोन 15 एक 48MP प्राइमरी रियर कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आता है। इस हैंडसेट में सबसे बड़े बदलावों में से एक USB-C पोर्ट का शामिल होना था।

इस कीमत पर आईफोन 15 आपके पैसों के लिए शानदार वैल्यू ऑफर करता है। वैसे तो अभी आईफोन 16 सबसे नया मॉडल है, लेकिन यह एप्पल इंटेलिजेंस के अलावा कोई नए बदलाव नहीं लाता, जिसकी कई यूजर्स को जरूरत भी नहीं होती। अगर आप एक दमदार प्रीमियम फोन चाहते हैं वह भी बिना जेब खाली किए, तो iPhone 15 इस रियायती कीमत पर एक बेहतरीन विकल्प है।

यह भी पढ़ें: जनवरी 2025 में OTT पर देखने लायक 6 जबरदस्त एनिमेटेड फिल्में, लिस्ट में ब्लॉकबस्टर Mufasa: The Lion King का नाम भी शामिल

Disclaimer: इस आर्टिकल में एफीलिएट लिंक्स दिए गए हैं!

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo