OMG! 25 हजार में मिल रहा iPhone 15, खरीदने वालों का लगा पड़ा है मजमा, हाथ से न जानें दें ये तोडू डील

OMG! 25 हजार में मिल रहा iPhone 15, खरीदने वालों का लगा पड़ा है मजमा, हाथ से न जानें दें ये तोडू डील
HIGHLIGHTS

Apple iPhone 15 लॉन्च होने के बाद से ही Amazon पर लगातार कई डिस्काउंट ऑफर्स का हिस्सा रहा है।

आईफोन 16 सीरीज के रिलीज के बाद आईफोन 15 की एक लेटेस्ट डील आई है।

जो लोग अब भी आईफोन 15 को खरीदने की सोच रहे हैं वो इतनी बड़ी बचत देखकर जरूर खुश हो जाएंगे।

Apple iPhone 15 2023 में लॉन्च होने के बाद से ही Amazon पर लगातार कई डिस्काउंट ऑफर्स का हिस्सा रहा है। हालांकि, कुछ खरीदार लगातार ऑफर्स की लाइन लगने से बोर हो सकते हैं, लेकिन जो अब भी आईफोन 15 को खरीदने की सोच रहे हैं वो इतनी बड़ी बचत देखकर जरूर खुश हो जाएंगे।

आईफोन 16 सीरीज के रिलीज के बाद आईफोन 15 की एक लेटेस्ट डील आई है, जिसमें अमेज़न ने इस डिवाइस के 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत घटा दी है। यह प्राइस ड्रॉप ग्राहकों के लिए आईफोन 15 को और भी किफायती दामों पर खरीदने का एक बेहतरीन मौका देता है, जो इसे संभावित ग्राहकों के लिए एक आकर्षक डील बनाता है।

iPhone 15 अमेज़न ऑफर

आईफोन 15 (128GB) अमेज़न पर 79,900 रुपए की कीमत में आता है। हालांकि, अभी 23% के भारी डिस्काउंट के साथ यह केवल 61,499 रुपए में लिस्टेड है। जो लोग और भी ज्यादा बचत करना चाहते हैं, उनके पास अच्छी कंडीशन में मौजूद एक पुराने iPhone 14 Plus (512GB) को एक्सचेंज करने का मौका है, जो आपकी 34000 रुपए की अतिरिक्त बचत करवा सकता है। इस ट्रेड-इन ऑफर से iPhone 15 की कीमत घटकर 26,999 रुपए हो जाएगी।

यह भी पढ़ें; Panchayat के ‘फुलेरा’ को पछाड़ने आ रहा Dupahiya का धड़कपुर, कॉमेडी का तगड़ा होगा दोगुना, जानिए कब हो रही रिलीज़

इसके अलावा, फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने वाले ग्राहक 2000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। बैंक ऑफर जोड़ने के बाद आईफोन 15 की कीमत और भी घटकर मात्र 24,999 रुपए रह जाएगी, जो एक आईफोन के लिए धमाकेदार डील है।

iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन्स

आईफोन 15 एक 6.1-इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसे पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए यह मॉडल एक 48MP प्राइमरी सेंसर ऑफर करता है। एप्पल का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ पूरे दिन चलती है, हालांकि इस्तेमाल करने से पता चलता है कि यह औसत इस्तेमाल पर 9 घंटों से ज्यादा चल सकता है। यह डिवाइस Apple के A16 बायोनिक चिप से लैस है।

यह भी पढ़ें; Realme P3 Pro भारत में लॉन्च: 6000mAh बैटरी और IP69 रेटिंग समेत एक से एक तगड़े फीचर्स की बौछार, देखें कीमत

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo