भूल जाएंगे सस्ते से सस्ता एंड्रॉयड फोन, जब कौड़ियों के भाव मिलेगा iPhone 15, अभी कर दें ऑर्डर

Updated on 05-Nov-2024
HIGHLIGHTS

iPhone 15 को इस समय Flipkart पर बेहद सस्ते प्राइस में खरीदा जा सकता है।

हालांकि, Festive Sale खत्म हो चुकी है, लेकिन Flipkart पर नई सेल शुरू हो गई है।

इस Flipkart Sale के दौरान आप iPhone 15 को बेहद ही कम दाम में खरीद सकते हैं।

Flipkart पर अब फेस्टिव सेल जो एक साल में एक ही बार आती है, खत्म हो चुकी है, हालांकि साल की एक ही बार आने वाली इस सेल में आपको बहुत से प्रोडक्ट्स पर गजब के डिस्काउंट और ऑफर दिए गए थे। हालांकि, Flipkart पर अब Smartphones Festive Days सेल शुरू हो चुकी है। इस सेल में आपको बहुत से ऑफर पर इस समय कई स्मार्टफोन्स के साथ साथ iPhone 15 भी मिल रहा है।

40,000 रुपये के आसपास मिल रहा iPhone 15

हालांकि, इस समय सेल का शोर थम चुका है और दिवाली भी बीत चुकी है, लेकिन इसके बाद भी Flipkart ने इस शोर को एक बार फिर से शुरू करने की ठान ली है, ऐसे में यह सेल 1 नवंबर से 7 नवंबर के बीच में चलने वाली है। अगर आप iPhone 15 को डिस्काउंटेड रेट पर खरीदने की सोच रहे थे लेकिन त्योहारों की सेल के दौरान आपको किसी भी कारण यह नहीं मिल पाया तो आप इस समय इस सेल में इस फोन को खरीद सकते हैं। इस समय आप iPhone 15 को केवल 40,000 रुपये यानि एक एंड्रॉयड फोन के प्राइस में खरीद सकते हैं। iPhone 15 को लेकर मैं आपसे इतना ही कह सकता हूँ कि यह अभी भी किसी भी एंड्रॉयड फोन के मुकाबले बेस्ट चॉइस हो सकता है और अगर इसे सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा तो क्या ही बात है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Series का डिजाइन, कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी की डिटेल्स और लॉन्च डेट

iPhone 15 कैसे मिलेगा इतना सस्ता?

Apple ने पिछले साल iPhone 15 को ₹79,900 के शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। हालांकि, जनब इस साल कंपनी ने अपने iPhone 16 और इस फोन के ही अन्य मॉडल लॉन्च किए तो कंपनी ने अपने iPhone 15 की कीमत को लगभग लगभग 10,000 रुपये सस्ता कर दिया, इसके बाद यह फोन ₹69,900 में सेल होने लगा। इसका मतलब यह है कि फोन पर सीधा ही 10,000 का डिस्काउंट तो कंपनी ने ही कर दिया था, इसके बाद Flipkart पर, iPhone 15 ₹57,999 के डिस्काउंटेड प्राइस पर इस समय सेल किया जा रहा है। हालांकि, आपको इस फोन को अगर इससे भी सस्ता खरीदना है तो आइए जानते है कि यह आपको कैसे मिलेगा।

Flipkart Sale: iPhone 15 पर धमाका बैंक ऑफर

अगर आपके पास HDFC क्रेडिट कार्ड है, तो आप इस लिस्ट में हैं। Flipkart HDFC क्रेडिट कार्ड से iPhone 16 खरीदने पर ₹3000 का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो आपको फोन और सस्ता मिलने वाला है। अगर आपके पास 2-3 साल पुराना स्मार्टफोन है, जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो आपको ₹15,000 तक का डिस्काउंट मिल सकता है। अब, इस गणित को अगर समझा जाए तो आप पिछले साल लॉन्च हुए फोन को केवल और केवल ₹39,999 में ही खरीद सकते हैं। यह भी नोट कर लें कि एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है।

अब, अगर हम फोन के बारे में थोड़ी बात करें, तो iPhone 15 बस एक जनरेशन पुराना iPhone है, और एक जनरेशन पुराना iPhone आमतौर पर नए iPhone से अधिक सेल होता है। इसमें 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले, A16 Bionic चिप, 48MP का मेन कैमरा और 3349mAh की बैटरी है। अगर आप iPhone के शौक़ीनों, तो आपको जल्दी से इस फोन को इतने सस्ते में खरीद लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Realme GT 7 Pro VS OnePlus 13: दोनों प्रीमियम फोन्स की तोड़फोड़ भीड़न्त, कौन सा फोन ज्यादा बेहतर

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :