iPhone 15 और iPhone 15 Pro पर धुआंधार डिस्काउंट, फीचर्स ऐसे कि तुरंत खरीदने दौड़ेंगे

iPhone 15 और iPhone 15 Pro पर धुआंधार डिस्काउंट, फीचर्स ऐसे कि तुरंत खरीदने दौड़ेंगे
HIGHLIGHTS

यह iPhone 15 या iPhone 15 Pro को खरीदने का बिल्कुल सही समय हो सकता है।

दोनों आईफोन्स बेहतरीन डिस्काउंट्स के साथ उपलब्ध हैं।

आईफोन 15 प्रो एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करता है।

अगर आप एक नया फ्लैगशिप आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह iPhone 15 या iPhone 15 Pro को खरीदने का बिल्कुल सही समय हो सकता है। दोनों आईफोन्स बेहतरीन डिस्काउंट्स के साथ उपलब्ध हैं। आईफोन 15 में ढेरों सुधार किए गए हैं जिनमे डायनेमिक आइलैंड, टाइप-सी पोर्ट, बेहतर कैमरा और अन्य शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर, आईफोन 15 प्रो एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करता है।

ये रहीं आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो को कम दाम में खरीदने की सभी डिटेल्स जिनमें प्लेटफॉर्म्स, डिस्काउंट्स, एक्सचेंज ऑफर्स और बैंक ऑफर्स शामिल हैं।

iPhone 15 पर बेहतरीन डिस्काउंट और ऑफर्स

आईफोन 15 इस समय फ्लिपकार्ट पर 58,499 रुपए का मिल रहा है। ग्राहक इस प्रोडक्ट पर 11,401 रुपए की सीधी बचत कर सकते हैं जो आमतौर पर स्टोर्स में 69,900 रुपए का मिलता है। ग्राहक EMI ऑप्शंस को भी चुन सकते हैं। इसके अलावा बैंक ऑफर्स के तहत ग्राहक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% और HDFC बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल करके 1000 रुपए तक की बचत भी कर सकते हैं। अगर ग्राहक अपना पुराना डिवाइस एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो यह कीमत 50000 रुपए से भी नीचे जा सकती है।

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro और  iPhone 17 Pro Max की भारत में संभावित कीमत, डिजाइन, स्पेक्स और अन्य डिटेल्स

आईफोन 15 प्रो की कीमत और धमाका डिस्काउंट

अगर आप प्रो मॉडल्स को ज्यादा पसंद करते है, तो आप आईफोन 15 प्रो प भी भारी भरकम डिस्काउंट पा सकते हैं। आईफोन 15 प्रो अभी 1,02,190 रुपए में लिस्टेड है, जो आमतौर पर 1,10,000 रुपए में मिलता है। यानि ग्राहक इस हैंडसेट पर 8000 रुपए से ज्यादा की सीधी छूट पा सकते हैं। इसके HDFC बैंक या RBL बैंक क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करने पर आपको 4500 रुपए के बैंक ऑफर्स मिल सकते हैं, जिससे इसकी कीमत घटकर 97,690 रुपए हो जाएगी। साथ ही आप नो-कॉस्ट EMI पर भी इस फोन को खरीद सकते हैं जो 4,955 रुपए प्रतिमाह से शुरू होती है।

आईफोन 15, आईफोन 15 प्रो: क्या आपको खरीदना चाहिए?

आईफोन 15 प्रो एक 6.1-इंच ओलेड डिस्प्ले पैनल के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। इसमें 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। यह स्मार्टफोन एप्पल A17 प्रो चिपसेट से लैस आता है जो बहुत आसानी से एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसमें एक 3274mAh की बैटरी लगी हुई है। आईफोन 15 प्रो लेटेस्ट iOS 18.2 पर चलता है जिसमें नए एआई फीचर्स जैसे कि जेनमोजी, इमेज प्लेग्राउन्ड और अन्य जोड़े गए हैं।

ऑप्टिक्स के मामले में आईफोन 15 प्रो एक ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस सेटअप में एक 48MP प्राइमरी शूटर, 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर और एक 12MP का ही टेलीफ़ोटो लेंस मिलता है।

यह भी पढ़ें: Merry Christmas Wishes 2024: इस क्रिसमस अपने करीबियों का दिन बना दें एकदम स्पेशल, इन 25+ मेसेजेस से कुछ यूं करें विश

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo