बम की तरह फटा iPhone, बाल-बाल बची जान, कमरे की दीवार-बेड को भारी नुकसान, Apple ने दी सफाई

Updated on 05-Nov-2024

फोन फटने की कई घटना सामने आती रहती हैं. iPhone को काफी सेफ फोन माना जाता है. लेकिन, एक नई घटना ने लोगों को चौंका दिया है. iPhone 14 Pro Max बम की तरह फट गया. इस घटना के बाद लोगों ने Apple के फोन की सेफ्टी को लेकर सवाल खड़े किए हैं. चलिए आपको पूरी बात बताते हैं.

यह घटना चीन के शांक्सी में घटी. एक महिला सो रही थी तब उसको जलन महसूस हुई. जब वह उठी तो समझ में आया कि iPhone 14 Pro Max फट चुका था. यह घटना सुबह 6:30 बजे के आसपास घटी. महिला की नींद आग और धुएँ से खुली.

बिस्तर में पलटते समय उसने जलते हुए फोन को छू लिया. जिसके बाद उसे जलन महसूस हुई. जब वह सो रही थी तो फोन पास में ही चार्ज हो रहा था. महिला ने बताया कि iPhone 14 Pro Max विस्फोट होने से काफी ज्यादा नुकसान हुआ. उनकी स्कीन कई जगहों पर जल गई.

यह भी पढ़ें: बजट फोन से भी ‘घटिया’ है iPhone 16 का डिस्प्ले, रिपोर्ट में खुल गई पूरी पोल

हुआ भारी नुकसान

इससे महिला का बिस्तर जल गया और उनके अपार्टमेंट की दीवारें धुएँ से काली हो गईं. इसको लेकर Gizmochina ने रिपोर्ट किया है. वीडियो फुटेज में घटना के बाद हुए नुकसान को कैप्चर किया गया है. इसमें डिवाइस की गड़बड़ी के कारण विस्फोट को दिखाया गया है. जांच में विस्फोट का कारण संभवतः बैटरी में गड़बड़ी होने को बताया गया है.

महिला ने अपना iPhone 14 Pro Max 2022 में खरीदा था. इस वजह से अब फोन की वारंटी भी खत्म हो चुकी है. लेकिन, महिला की दिलचस्पी फोन में हुए विस्फोट का कारण जानने में है. इसके अलावा उसको लगे चोट और किराए पर पर लिए गए अपार्टमेंट को हुए नुकसान के लिए मुआवजा भी वह चाहती है.

ऐपल ने दिया रिएक्शन

इस घटना पर कंपनी ने भी प्रतिक्रिया दी है. घटना के बारे में जानने के बाद ऐपल कस्टमर सपोर्ट टीम ने गंभीर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि फोन वारंटी में नहीं है लेकिन ऐसा क्यों हुआ इसको जानने के लिए डिवाइस की जांच जरूरी है. कंपनी ने कहा कि ऐपल अपने प्रोडक्ट्स से जुड़े संभावित सुरक्षा खतरों की जांच करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है.

हालांकि, अभी तक साफ नहीं है कि फोन की ओरिजिनल बैटरी को पहले रिपेयर किया गया था या नहीं. लेकिन, कारण जो भी हो इस घटना ने लोगों को ऐपल डिवाइस की सेफ्टी पर सवाल खड़े करने पर मजबूर कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Spam Calls से परेशान? बस ऑन कर दें फोन की ये सेटिंग, चुटकियों में हो जाएगा काम

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :