iPhone 16 के लॉन्च के बाद iPhone 15 ही iPhone 14 भी हो गया है सस्ता, खरीदने का मिल रहा बेस्ट अवसर

iPhone 16 के लॉन्च के बाद iPhone 15 ही iPhone 14 भी हो गया है सस्ता, खरीदने का मिल रहा बेस्ट अवसर

iPhone 14 की कीमत में भारी गिरावट आई है। यह कटौती iPhone 16 Series के लॉन्च बाद सामने आई है। असल में Apple हर साल ही ऐसा करता है, जब भी वह अपने नए iPhone को लॉन्च करता है तो पुराने फोन की कीमत को गिरा देता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है। iPhone 16 Series के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने अपने iPhone 15 और iPhone 14 स्मार्टफोन्स के दाम गिरा दिए हैं।

इसके अलावा कंपनी ने iPhone 13 के साथ साथ iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को बंद भी कर दिया है। एप्पल की वेबसाईट पर अब यह फोन नजर नहीं आ रहे हैं, हालांकि आप अगर इन्हें खरीदना चाहते हैं तो आपको यह ई-कॉमर्स साइट्स पर मिल जाने वाले हैं लेकिन जब तक स्टॉक है आप तब तक ही इन्हें खरीद सकते हैं।

  • iPhone 14 की बात की जाए तो इसे आधिकारिक तौर पर 2022 में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया था।

iPhone 16 के लॉन्च के बाद iPhoen 14 का प्राइस हुआ डाउन

हम जानते है कि iPhone 14 के प्राइस में iPhone 15 के लॉन्च के बाद 10000 रुपये की कटौती हुई थी, हालांकि अब iPhone 16 के लॉन्च के बाद भी कंपनी ने इस फोन के प्राइस में इतनी ही कटौती की है। iPhone 14 को अब इंडिया में 59,900 रुपये में खरीद सकते हैं, इसका मतलब है कि इसकी असल कीमत से यह 20000 रुपये सस्ते में मिल रहा है। यह प्राइस फोन के 128GB स्टॉरिज मॉडल का है।

  • iPhone 14 का 256GB और 512GB स्टॉरिज मॉडल क्रमश: आपको 69,900 रुपये और 89,900 रुपये में मिलने वाला है।
  • इसके अलावा आपको इस फोन पर 5000 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है।
  • इसके लिए आपके पास Americal Express, Axis Bank या ICICI Bank Cards होने चाहिए।

iPhone 14 के स्पेक्स और फीचर

iPhone 14 के फीचर आदि की बात करें तो यह फोन iPhone 13 के कई स्पेक्स के साथ आता है। इसमें एक 6.1-इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले मिलती है, फोन में A15 Bionic चिप है। इसके अलावा फोन में एक 12MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जो 4K Dolby Vision HDR के एयतः आता है।

  • इस फोन में एक 12MP का TrueDepth फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है, जो Night Mode के साथ आता है।
  • कंपनी इस डिवाइस को लेकर कहती है कि लगभग 17 घंटे का Video Playback टाइम देने में सक्षम है।
अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo