अब तक के सबसे सस्ते दाम पर मिल रहा iPhone का ये तगड़ा मॉडल, ऑफर्स देख झूम उठे लोग

अब तक के सबसे सस्ते दाम पर मिल रहा iPhone का ये तगड़ा मॉडल, ऑफर्स देख झूम उठे लोग
HIGHLIGHTS

Apple iPhone 14 Plus सीमित समय के लिए फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट की कीमत पर उपलब्ध है।

2022 में लॉन्च हुआ iPhone 14 Plus अब भी बेहतरीन फीचर्स ऑफर करता है और यह एक तगड़ा फोन है।

कीमत में भारी कटौती के बावजूद भी फ्लिपकार्ट ढेर सारे बैंक ऑफर्स पेश कर रहा है।

अगर आप एक नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय है। 6.7-इंच की बड़ी स्क्रीन वाला Apple iPhone 14 Plus सीमित समय के लिए फ्लिपकार्ट पर 55,999 रुपए की डिस्काउंट की कीमत पर उपलब्ध है। 2022 में लॉन्च हुआ iPhone 14 Plus अब भी बेहतरीन फीचर्स ऑफर करता है और यह एक तगड़ा फोन है।

iPhone 14 Plus पर लिमिटेड टाइम ऑफर

हालांकि, कीमत में भारी कटौती की जा रही है फिर भी फ्लिपकार्ट ढेर सारे बैंक ऑफर्स पेश कर रहा है। चुनिंदा बैंक कार्ड यूजर्स (BOBCARD) 4000 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं जो iPhone 14 Plus की कीमत को घटाकर पहली बार 52000 रुपए के अंदर ले आएगा। हालांकि, यह ऑफर 28 से 29 जून तक यानि केवल एक दिन के लिए वैलिड रहेगा।

यह ऑफर iPhone 14 Plus के केवल बेस मॉडल यानि 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट पर लागू होता है, जबकि दूसरे वेरिएंट्स अब भी थोड़े महंगे रहेंगे।

iPhone 14 Plus किसे खरीदना चाहिए?

अगर आप एक बड़ी स्क्रीन वाले आईफोन की तलाश कर रहे हैं जो बेहतरीन बैटरी लाइफ ऑफर करता हो और जेब पर भी भारी न पड़े, तो iPhone 14 Plus, खासकर ऑफर वाली कीमत में एक सबसे अच्छा डिवाइस है। यह एक 6.7-इंच OLED स्क्रीन के साथ टॉप पर एक छोटा नॉच ऑफर करता है।

  • यह फोन एक बड़ी स्क्रीन के साथ आता है।
  • इस पर आप मजे से गेम खेल सकते हैं और डिजिटल कॉन्टेन्ट कंज़्यूम कर सकते हैं।

परफॉर्मेंस के लिए यह फोन A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है। इसके अलावा सॉफ्टवेयर के मामले में iPhone 14 Plus के लिए iOS 18 बीटा पहले से ही रोल आउट हो चुका है और उम्मीद है कि इसे कम से कम तीन और बड़े iOS अपडेट्स मिलेंगे।

  • A15 बायोनिक प्रोसेसर के साथ यह फोन हाई-फ़िडिलिटी गेम्स खेल सकते हैं और बिना किसी समस्या के मल्टी-टास्किंग कर सकते हैं।
  • यह हैंडसेट बाजार में सबसे ज्यादा चलने वाले आईफोन्स में से एक है।
  • यह फोन फास्ट वायर्ड और वायरलेस दोनों तरह की चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह फोन उन सभी फीचर्स के साथ आता है जो एक यूजर एक एप्पल आईफोन से उम्मीद करता है, जैसे कि IP68 रेटिंग, प्रीमियम ग्लास मेटल सैंडविच डिजाइन और यह एक लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट के साथ आने वाला भी आखिरी आईफोन्स में से एक है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 22 मई, 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo