Apple iPhone 14 लगभग 1.5 साल बाद एक बार फिर वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन बनकर आया है। नई डायनेमिक आइलैंड डिस्प्ले और 48MP कैमरा के अलावा यह लेटेस्ट iPhone 15 से मिलते-जुलते फीचर्स ऑफर करता है, लेकिन कीमत की तुलना में कम दामों पर। फ्लिपकार्ट इस समय जो डिस्काउंट ऑफर कर रहा है उसके साथ यह डील और भी आकर्षक हो जाती है। चलिए देखते हैं कि आखिर फ्लिपकार्ट इस आईफोन पर कितना डिस्काउंट और कौन से ऑफर्स दे रहा है।
यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आईफोन 14 के 128GB वेरिएन्ट पर 19% फ्लैट डिस्काउंट पेश कर रहा है। यानि इसकी 69,900 रुपए की असली कीमत पर 13,901 रुपए की सीधी छूट दी जा रही है। इस डिस्काउंट के बाद यह फोन 55,999 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: अब कोई नहीं चलाएगा 2G और 3G; Mukesh Ambani की Reliance Jio ला रही सस्ता 5G स्मार्टफोन
वर्तमान में यह सभी ऑनलाइन स्टोर्स की तुलना में सबसे कम कीमत में लिस्टेड है। इसके अलावा कम्पनी इस फोन की खरीद पर अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर्स भी दे रही है जिनमें बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स शामिल हैं।
बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स को मिलाकर इस फोन को 20,000 रुपए के अंदर खरीदा जा सकता है। अगर आप खरीदारी के लिए OneCard क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1500 रुपए तक की छूट मिल सकती है। साथ ही UPI लेनदेन पर 750 रुपए की छूट और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक भी पा सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपके पास एक पुराना स्मार्टफोन है तो एक्सचेंज पर भी आप 42,000 रुपए तक का भारी अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। उदाहरण के लिए, iPhone 12 के लिए आपको 24,200 रुपए तक की छूट मिल सकती है। इसके अलावा भी आप अपना कोई भी पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Lava Blaze Curve 5G: देसी कम्पनी ला रही कर्व्ड डिस्प्ले वाला मिड-रेंज फोन, इस दिन है इंडिया लॉन्चिंग
स्पेक्स के मामले में यह स्मार्टफोन 6.1-इंच OLED डिस्प्ले, A15 बायोनिक चिपसेट, 512GB तक इंटरनल स्टोरेज, लेटेस्ट iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम, 12MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, 12MP सेल्फी शूटर और IP68 रेटिंग ऑफर करता है।