अगर आप Apple iPhone 14 खरीदने की सोच रहे हैं तो अमेज़न इंडिया के पास आपके लिए काफी अच्छा ऑफर है।
कंपनी इस फोन पर 22,500 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।
आईफोन का यह मॉडल लेटेस्ट iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
अगर आप Apple iPhone 14 खरीदने की सोच रहे हैं तो अमेज़न इंडिया के पास आपके लिए काफी अच्छा ऑफर है। यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इस स्मार्टफोन को 36,499 रुपए की प्रभावी कीमत में पेश कर रहा है। आइए देखते हैं अमेज़न और क्या-क्या ऑफर्स दे रहा है और साथ ही इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स पर भी एक नजर डालेंगे।
iPhone 14 Amazon Discount
वर्तमान में आईफोन 14 अमेज़न इंडिया पर 20,901 रुपए के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 58,999 रुपए में लिस्टेड है। इसी के साथ कंपनी इस फोन पर 22,500 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। इस ऑफर के बाद आईफोन की प्रभावी कीमत घटकर 36,499 रुपए हो जाएगी। यहाँ से खरीदें!
यह ध्यान देना दिलचस्प होगा कि आईफोन 14 फ्लिपकार्ट सेल के दौरान सभी ऑफर्स और डिस्काउंट्स समेत 38,199 रुपए की डिस्काउंट की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसका मतलब है कि यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट की कीमत की तुलना में अमेज़न पर 1700 रुपए ज्यादा किफायती है।
Specifications
आईफोन का यह मॉडल 6.1-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 1170×2532 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस देती है और इसे सिरैमिक शील्ड का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह हैंडसेट एप्पल के अपने A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है और इसे 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ पैक किया गया है।
यह स्मार्टफोन लेटेस्ट iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसकी IP68 रेटिंग इसे धूल और पानी से बचाती है। इस फोन में एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 12MP वाइड एंगल लेंस और 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा शामिल है। साथ ही फ्रन्ट पर भी 12MP सेल्फी शूटर दिया गया है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।