80 हजार वाला iPhone 14 मात्र 14,170 रुपये में, फिर कभी और कहीं नहीं मिलेगी ये डील, अभी लपक लें

Updated on 22-Feb-2023
HIGHLIGHTS

Apple iPhone 14 पर आपको Apple Store से खरीदने पर ट्रेड-इन ऑफर के साथ ही बैंक ऑफर भी मिल रहा है।

एक्सचेंज के बाद आप iPhone 14 को मात्र 14,170 रुपये की मामूली कीमत में खरीद सकते हैं।

Apple iPhone 14 में आपको Apple A15 Bionic Chipset मिल रहा है।

Apple का लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 14 बाजार में मौजूद कुछ टॉप फोन्स में से एक है। यह प्रीमियम बिल्ड के साथ हाई-एंड फीचर्स प्रदान करता है। फ्लैगशिप कॉन्फ़िगरेशन के साथ, यह बेस 128GB वैरिएंट के तौर पर ₹79,990 की शुरुआती कीमत पर मिलता है। हालांकि इसके ऊपर के मॉडल अलग अलग कीमत पर मिलते हैं। 

एप्पल स्टोर पर मिल रहा है गजब का ऑफर

हमने आमतौर पर देखा है कि Apple Store पर किसी भी iPhone पर ज्यादा डिस्काउंट पहले से ही नहीं दिया जाता है। हालांकि इस बार यह बदल रहा है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि iPhone 14 पर यूजर्स को एक गजब की डील दी जा रही है। यहाँ Apple Store पर आपको अपने पुराने फोन को ट्रेड-इन करने का ऑफर दिया जा रहा है, यानि आप अपने पुराने फोन को देकर iPhone 14 पर बेस्ट डील पा सकते हैं। इसके अलावा आपको बैंक ऑफर भी मिल रहा है, जिसके बाद आपको iPhone 14 और भी सस्ता मिल सकता है। आइए जानते है कि आखिर आपको iPhone 14 पर कौन कौन से ऑफर मिल रहे हैं। 

इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला

iPhone 14 पर मिल रहा है धांसू ऑफर

iPhone 14 की कीमत असल में तो ₹79,990 है। हालांकि आप इसे Apple Store पर मात्र 14,170 रुपये की कीमत में अपने घर ले सकते हैं। Apple Store पर आपको ट्रेड-इन ऑफर के तहत iPhone 14 पर 59,730 का ऑफ मिल रहा है। यहाँ आपको अपने पुराने फोन को एप्पल स्टोर लाना होगा, हालांकि इस फोन की स्थिति यानि कंडीशन बेहतर होना जरूरी है। इस ऑफर को लेने के बाद आपको 5000 रुपये का अतिरिक्त ऑफ मिलने वाला है। 

इसके अलावा एक अन्य ऑफर बैंक ऑफर के तौर पर आपको दिया जा रहा है। अगर आपके पास HDFC Cards हैं तो आप iPhone 14 की खरीद पर लगभग 7000 रुपये बचा सकते हैं। 

अब अगर हम इस सब डिस्काउंट को एक जगह जोड़ देते हैं तो आपको iPhone 14 मात्र 14,170 रुपये की कीमत में अपने घर ले जाने के लिए मिल सकता है। 

इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :